Home समस्या ✍ कोयला उत्पादन व आपूर्ति संकट के कारण देश में बिजली की...

✍ कोयला उत्पादन व आपूर्ति संकट के कारण देश में बिजली की दिक्कत नहीं होने देंगे………

देश में बिजली संकट के सवाल पर कहा कि किसी भी हालत में हम कोयला उत्पादन और आपूर्ति के कारण बिजली संकट

128
0

बिलासपुर।कोयला उत्पादन में लगातार आ रही गिरावट और देशव्यापी आपूर्ति संकट के बीच केंद्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी बुधवार को बिलासपुर पहुंचे। चकरभाठा एयरपोर्ट में पत्रकारों से चर्चा की कोयला मंत्री ने कहा कि बिजली मंत्रालय ने हमारे सामने 1.9 मिलियन टन कोयले की आपूर्ति का लक्ष्य रखा। 20 अक्टूबर तक इसे बढ़ाकर दो मिलियन टन का लक्ष्य हमें दिया गया है। आज ही दो मिलियन टन आपूर्ति का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि कोयला उत्पादन और आपूर्ति संकट के कारण देश में बिजली की दिक्कत नहीं होने देंगे। इस पर योजनाएं बनाई जा रही है।

कोयला मंत्री दिल्ली से चकरभाठा एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट में कोयला मंत्री ने पत्रकारों से चर्चा की। एसईसीएल कोल माइंस के प्रवास पर पहुंचे कोयला मंत्री ने कहा कि खदानों के साथ ही उत्पादन और आपूर्ति की समीक्षा करेंगे। खदानों में उत्पादन को लेकर अफसरों से भी चर्चा करेंगे। बारिश के कारण कोल खनन और उत्पादन प्रभावित हुआ है। अब स्थिति बेहतर है। कोल उत्पादन की दिशा में अब हम लगातार अच्छा काम कर रहे हैं। देश में बिजली संकट के सवाल पर कहा कि किसी भी हालत में हम कोयला उत्पादन और आपूर्ति के कारण बिजली संकट से दिक्कत नहीं होने देंगे । ऐसा नहीं होगा। माइंस क्षेत्र में प्रवास और अफसरों के साथ सीधी बातचीत का अर्थ ही यही है कि हम इस दिशा में लगातार अच्छा कर रहे हैं। बिजली मंत्रालय ने हमें 1.9 मिलियन कोयला आपूर्ति का लक्ष्य दिया था।

आपूर्ति प्रभावित होने के कारण 20 अक्टूबर तक दो मिलियन टन का लक्ष्य हमारे सामने रखा गया था। बुधवार को ही हमने यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। दो मिलियन टन कोयले की आपूर्ति हमने कर दी है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बारिश की वजह से कोयला उत्पादन और आपूर्ति प्रभावित हुआ है। इसमें कोई राजनीति नहीं है। सब कुछ पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है। बिजली मंत्रालय की मांग को हम गंभीरता के साथ पूरा कर रहे हैं। लक्ष्य निर्धारित कर कोल माइंस से कोयले का उत्पादन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति पर नजर डालें तो वर्तमान में बिजली उत्पादन के लिए 1.1 मिलियन कोयले की जस्र्रत है। हमने डिमांड से ज्यादा आपूर्ति करना बुधवार से प्रारंभ कर दिया है। केंद्रीय कोयला मंत्री का चकरभाठा एयरपोर्ट में भाजपा नेताओं ने स्वागत किया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक,सांसद अस्र्ण साव,प्रदेश प्रवक्ता भूपेंद्र सवन्नी, राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पांडेय सहित बड़ी संख्या में भाजपा के नेता व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here