नरसिंहपुर, 02 अक्टूबर 2021. आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर कलेक्टर श्री रोहित सिंह के मार्गदर्शन में जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के लिए श्रमदान के कार्यक्रम आयोजित किये गये। जनप्रतिनिधियों सहित समाज के सभी वर्गों ने श्रमदान के कार्यक्रमों में सहभागिता दी। कलेक्टर ने स्वच्छता के लिए श्रमदान करने वाले सहभागियों को बधाई दी। उन्होंने कहा है कि सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता एवं साफ- सफाई के लिए निरंतर कार्य करते रहना चाहिये। जिला मुख्यालय पर विभिन्न पार्कों में स्वच्छता के लिए कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने भी श्रमदान किया।
जिला मुख्यालय पर मुशरान पार्क, सुभाष पार्क, गौरीशंकर पार्क, रोटरी पार्क, साक्षरता पार्क, नमो उपवन पार्क, यादव कॉलोनी पार्क, सुभाष नगर पार्क और नील कमल कॉलोनी पार्क में साफ- सफाई के लिए लोगों ने श्रमदान किया। श्रमदान में जनप्रतिनिधियों, समाज सेवियों, धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों, एनएसएस, एनसीसी, महिलाओं, अधिकारी- कर्मचारियों, वालेंटियर्स और समाज के सभी वर्गों की सहभागिता रही। शासकीय कार्यालयों एवं परिसरों में भी साफ- सफाई की गई। पार्कों के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने दिव्यांगों के लिए एवं स्मार्ट पार्क बनाने और सार्वजनिक पार्कों में बड़े पैमाने पर पौधरोपण करने की बात कही।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव, सहायक कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, अपर कलेक्टर श्री मनोज ठाकुर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री केव्ही सिंह, प्रभारी उप संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती अंजना त्रिपाठी, डीपीसी श्री एसके कोष्टी, जिला समन्वयक ज.अ.प. श्री जयनारायण शर्मा, अन्य अधिकारी- कर्मचारी और नागरिक मौजूद थे।