कलेक्टर श्री धावड़े ने दुहराई महात्मा गांधी की शिक्षा – स्वच्छता आज़ादी से महत्वपूर्ण, कलेक्टर के नेतृत्व में झुमका बोट क्लब में जिला स्तरीय अधिकारियों-कर्मचारियों ने किया स्वच्छता श्रमदान
जिले में हुआ वृहद स्वच्छता श्रमदान
कोरिया 02 अक्टूबर 2021/ कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के नेतृत्व में एवं जिला पंचायत सीईओ श्री कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में आज 02 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर विकासखण्ड बैकुंठपुर के अंतर्गत झुमका बोट क्लब परिसर में सुबह 7 बजे सभी जिला स्तरीय अधिकारियों ने सामूहिक स्वच्छता श्रमदान किया। कलेक्टर श्री धावड़े ने इस अवसर पर स्वच्छता आज़ादी से महत्वपूर्ण है और स्वच्छता ही सेवा है जैसे महात्मा गांधी के वचनों को दुहराते हुए सभी को प्रेरित किया। आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने सामूहिक श्रमदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। स्वच्छताग्राही दीदियों ने अपना सहयोग इस काम मे दिया। बोट क्लब में फैले प्लास्टिक कचरे, अनावश्यक खर-पतवार, घास की सफाई की गई। इसी क्रम कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के निर्देशानुसार जिले के नगरीय निकायों, पंचायतों, शासकीय कार्यालय परिसरों, शासकीय शालाओ में भी स्वच्छता श्रमदान में भाग लिया गया।
जिला कलेक्टोरेट परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर कलेक्टर ने किया माल्यार्पण
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर कलेक्टर श्री धावड़े ने जिला कलेक्टोरेट परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। कलेक्टर ने महात्मा गांधी के मानवीय मूल्यों, सिद्धान्तों एवं स्वच्छता पर उनकी शिक्षा का स्मरण करते हुए उपस्थित सभी को प्रेरित किया कि हमे अपने व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ प्रकृति के सुरक्षा और स्वच्छता पर भी पूरा ध्यान रखना होगा।