Home स्वास्थ्य ✍ मध्य प्रदेश में बढ़ रहा डेंगू का कहर……

✍ मध्य प्रदेश में बढ़ रहा डेंगू का कहर……

इस सीजन में शहर में अब तक डेंगू मरीजों की संख्या 140 पहुंच गई

207
0

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर जैसे बड़े शहरों के साथ अनेक इलाकों में डेंगू के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। मंगलवार को भोपाल में 16 और ग्वालियर में 14 नए डेंगू के मरीज मिले हैं। इंदौर और जबलपुर में भी डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के बाद अब डेंगू अब नई समस्या बनकर सामने आ रहा है। सभी जगहों पर डेंगू के लार्वा और मच्छरों को नष्ट करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी लगातार डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ रही है, मंगलवार को यहां 16 नए मरीज मिले हैं। अब तक इस सीजन में शहर में अब तक डेंगू मरीजों की संख्या 140 पहुंच गई है।

ग्वालियर में मंगलवार को आई रिपोर्ट में 14 नए डेंगू के मरीज मिले हैं, इनमें से 7 ग्वालियर शहर के हैं। ग्वालियर में 36 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम सर्वे करके डेंगू के मच्छरों को नष्ट करने के लिए जुट गया है।

मालवा-निमाड़ अंचल में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मंदसौर व रतलाम जिले सबसे ज्यादा प्रभाव हैं। अब तक धार जिले में डेंगू से 10 मौतें होने की बात सामने आई हैं। स्वास्थ्य विभाग सरकारी अस्पतालों में बेहतर इंतजामों का दावा कर रहा है। विभाग का कहना है कि कहीं भी बेड सहित चिकित्सा इंतजामों की कोई कमी नहीं है।

सरकारी व निजी अस्पतालों और लैबों के मुताबिक जिले में अभी तक डेंगू के करीब 600 मरीज सामने आ चुके हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग 200 ही मामलों की पुष्टि कर रहा है। जिला अस्पताल में 50 बिस्तर का एक वार्ड डेंगू मरीजों के लिए आरक्षित है। वर्तमान में 15 मरीज भर्ती हैं। जिला अस्पताल में ब्लड सेपरेशन मशीन तो है पर वह एक यूनिट रक्त से केवल पांच हजार प्लेटलेट्स ही अलग कर पाती है। मरीज इंदौर और राजस्थान के उदयपुर में इलाज कराने जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here