कोरिया 08 सितम्बर 2021/कलेक्टर श्री श्याम धावड़े की अध्यक्षता में जिला कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। उन्होंने सभी अधिकारियों से जाति प्रमाण पत्र, फौती नामांतरण, बंटवारा, गिरदावरी, वन अधिकार पत्र, ऋण पुस्तिका, आरबीसी 6-4 के प्रकरण, निवास प्रमाण पत्र, राशनकार्ड, केसीसी, लोक सेवा गारंटी संबंधी कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में कहा कि राजस्व न्यायालयीन प्रकरणों को अनावश्यक लंबित ना रखें। जनहित में रुचि लेते हुए जल्द से जल्द निराकरण करें।
कलेक्टर ने एसडीएम से लेकर नायाब तहसीलदार तक सभी के कार्यों की जानकारी लेकर समीक्षा की और टीम के रूप में काम कर जनता को राजस्व कार्यों में सहूलियत देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांवों में शिविर के माध्यम से राजस्व संबंधी प्रकरणों का निराकरण करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि लम्बित प्रकरणों का समय सीमा का ध्यान रखते हुए निराकरण करें। त्रुटि सुधार के प्रकरण पर ध्यान दिया जाए। आमजन को अनावश्यक समस्या ना हो, लोगों के प्रति संवेदनशील होकर उनके हित के लिए कार्य करें।
कलेक्टर ने बैठक में जाति प्रमाण पत्र वितरण के कार्य को मिशन मोड़ में सम्पन्न कराने कहा, जिससे शिविर के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिले। उन्होंने शुद्ध गिरदावरी हेतु निर्देशित करते हुए कहा कि समयसीमा में शतप्रतिशत गिरदावरी कार्य पूर्ण करें। उन्होंने पर्यटन स्थलों में स्वच्छता बनाने एवं गंदगी फैलाने वालों पर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए, साथ ही आवश्यक व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने कहा।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री कुणाल दुदावत, अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार, अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायाब तहसीलदार मौजूद थे।
✍ कलेक्टर की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक संपन्न……
राजस्व न्यायालयीन प्रकरणों को अनावश्यक लंबित ना रखें