नरसिंहपुर, 13 अप्रैल 2021. जिला पंचायत सीईओ श्री कमलेश कुमार भार्गव ने बताया कि 13 अप्रैल की स्थिति में कोविड- 19 से संक्रमित होने वाले व्यक्तियों के लिए जिले की 11 स्वास्थ्य संस्थाओं में उपलब्ध 392 बेड में से 355 बेड रिक्त हैं। इसके साथ ही जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर (डीसीएचसी) में उपलब्ध 145 बेड में से 25 रिक्त हैं। इनमें ऑक्सीजन सपोर्ट युक्त 133 बेड शामिल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुभाग नरसिंहपुर में कोविड केयर सेंटर पीजी कॉलेज में उपलब्ध 30 बेड में से 24, कन्या छात्रावास मगरधा में उपलब्ध सभी 50 बेड, पिछड़ा वर्ग पोस्ट मेट्रिक कन्या छात्रावास नरसिंहपुर में उपलब्ध सभी 50 बेड, अनुसूचित जाति बालक छात्रावास करेली में उपलब्ध सभी 15 बेड, प्रायवेट अग्रवाल हॉस्पिटल में उपलब्ध ऑक्सीजन सहित सभी 10 बेड, प्रायवेट नीखरा हॉस्पिटल में उपलब्ध ऑक्सीजन सहित सभी 30 बेड एवं प्रायवेट पराडकर हॉस्पिटल में उपलब्ध ऑक्सीजन सहित सभी 20 बेड रिक्त हैं।
अनुभाग गाडरवारा में कोविड केयर सेंटर जीवन ज्योति हॉस्पिटल एनटीपीसी गाडरवारा में उपलब्ध ऑक्सीजन युक्त 25 बेड कुल 50 बेड में से 42 बेड, ट्रायबल सीनियर बालक छात्रावास गाडरवारा में उपलब्ध सभी 35 बेड, सिविल अस्पताल गाडरवारा में उपलब्ध ऑक्सीजन सहित 30 बेड में से 21 बेड रिक्त हैं।
एनआरएलएम भवन सांईखेड़ा में उपलब्ध 22 बेड में से 14 बेड, सीनियर अनुसूचित जाति बालक छात्रावास तेंदूखेड़ा में उपलब्ध सभी 30 बेड और आदिवासी छात्रावास कुम्हड़ाखेड़ा गोटेगांव में उपलब्ध 20 बेड में से 14 बेड रिक्त हैं।
जिले में कोविड संक्रमित व्यक्तियों के लिए बेड की उपलब्धता……..
कोविड- 19 से संक्रमित