Home मध्यप्रदेश विपणन सहकारी समिति नरसिंहपुर में चना/ मसूर का विक्रय करने वाले किसानों...

विपणन सहकारी समिति नरसिंहपुर में चना/ मसूर का विक्रय करने वाले किसानों की बकाया राशि का भुगतान शुरू होगा

विपणन सहकारी समिति नरसिंहपुर में चना/ मसूर का विक्रय करने वाले किसानों की बकाया राशि का भुगतान शुरू होगा

140
0


नरसिंहपुर, 25 फरवरी 2021. विपणन सहकारी समिति नरसिंहपुर में वर्ष 2018- 19 में चना/ मसूर का विक्रय करने वाले जिन किसानों की उपज की बकाया राशि का अब तक भुगतान नहीं हुआ है, उनको इस बकाया राशि का भुगतान शुरू किया जा रहा है।
         बकाया राशि वाले किसानों से आग्रह किया गया कि है वे जरूरी दस्तावेज लेकर उक्त संस्था में उपस्थित हों, जिससे भुगतान की कार्रवाई की जा सके। उन्हें अपने साथ फसल विक्रय की कम्प्यूटरीकृत पावती, आधार कार्ड, बैंक पासबुक का वर्ष 2018 से अब तक का स्टेटमेंट, भू- अधिकार पुस्तिका/ रिकार्ड और वर्ष 2017- 18 में चना/ मसूर विक्रय किये जाने संबंधी हल्का पटवारी के प्रमाणीकरण की प्रति लाना होगी।
   यह जानकारी उप आयुक्त सहकारिता नरसिंहपुर ने दी है। उन्होंने बताया कि कलेक्टर श्री वेद प्रकाश के निर्देशानुसार सभी एसडीएम एवं तहसीलदार विपणन समिति के डबल भुगतान, फर्जी भुगतान एवं गबनकर्ताओं से राशि वसूली की कार्रवाई कर रहे हैं। इस कारण से संस्था में राशि जमा होने लगी है। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि जैसे- जैसे राशि वसूल हो, वैसे- वैसे सबसे पहले छोटे किसानों को बकाया राशि का भुगतान किया जावे। इस संबंध में निर्णय लिया गया है कि सबसे पहले ऐसे किसानों को भुगतान किया जायेगा, जिनकी बकाया राशि 25 हजार रूपये तक है। इसके बाद 25 हजार एक रूपये से 50 हजार रूपये तक की बकाया राशि वाले किसानों को, फिर 50 हजार एक रूपये से एक लाख रूपये तक की बकाया राशि वाले किसानों को, इसके बाद एक लाख एक रूपये से डेढ़ लाख रूपये तक की बकाया राशि वाले‍ किसानों को और आखिर में एक लाख 50 हजार एक रूपये से ऊपर की बकाया राशि वाले किसानों को भुगतान किया जायेगा।
   उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018- 19 में चना/ मसूर विक्रय करने वाले किसानों की ई- उपार्जन पोर्टल से प्राप्त सूची के अनुसार वर्तमान में 750 किसानों को 5.13 करोड़ रूपये की राशि का भुगतान करना शेष है। जिन 158 किसानों के खाते में डबल भुगतान हुआ है, उनको लगातार नोटिस जारी किये जा रहे हैं। इनमें से 27 किसानों द्वारा सम्पूर्ण राशि एवं 6 किसानों द्वारा आंशिक राशि वापस जमा कर दी गई है। ऐसे 17 किसान हैं, जिनके खाते में डबल राशि नहीं गई है, लेकिन समिति के खाते से राशि घट गई है, इसकी बैंक से जांच कराई जा रही है।
   इस तरह 158 किसानों में से केवल 50 किसानों ने ही सम्पर्क कर निराकरण कराया है। अभी भी 108 किसान ऐसे हैं, जिनके खाते में डबल राशि भुगतान हुई है, लेकिन वे इस राशि को वापस नहीं कर रहे हैं। ऐसे सभी किसानों से आग्रह किया गया है कि वे तत्काल डबल भुगतान की राशि संस्था को वापस करें, अन्यथा अगले सप्ताह से नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here