जिला-कोरिया बैकुण्ठपुर में नगर निवेश के सर्वेयर बजरंगी रात्रे द्वारा लोगों से वसूली किया गया उनका विवरण कुछ इस प्रकार है– सूत्रों द्वारा पता चला है कि (1.) एक डाॅक्टर से 20 हजार रू. रिश्वत लिया गया (2.) और दुसरे डाॅक्टर से भी रिश्वत लिया गया (3.) एक किराना दुकान के व्यापारी से भी 10 हजार नगद एवं 1 क्ंिवटल जीराफूल चावल रिश्वत के रूप में लिया गया (4.) एक सोनी से भी 20 हजार रू. रिश्वत लिया गया (5.) एक होटल वाले से भी 20 हजार रू. रिश्वत लिया गया और नजूल के जमीन में मकान बनाने के लिए भी परमिशन लेने पर रिश्वत लिया गया, लोगों द्वारा बताया जाता है कि, नगर निवेश के सर्वेयर बजरंगी रात्रे अपने को मा. मंत्री शिवकुमार डहरिया का रिश्तेदार बताते हैं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई बार रात्रे शराब पीकर भी कार्यालय में आ जाते हैं, 5 दिनों पूर्व मा. संसदिय सचिव अंबिका सिंह देव जी को भी संपादक ने मोबाइल से रात्रे की भ्रष्टाचारी का विस्तार से जानकारी दिया था तब अंबिका सिंह जी के कहने पर उनके सचिव ने भी इस संबंध में संपादक से विस्तार जानकार ली थी, पर आज दिनांक तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई, सोचने वाली बात है नगर निवेश करोड़ों की वसूली कर चुका है और कोरिया जिला में ना तो कोई आवाज उठाने वाला है और ना ही कोई कार्यवाही करने वाला, लिखित में कोरिया कलेक्टर को भी दिया जा चुका है, इसी प्रकार बैकुण्ठपुर में जितने भी लोगों का नव मकान निर्माण हो रहा सभी से रिश्वत लिया गया है, शासन एवं प्रशासन रात्रे का जाँच कर कार्यवाही करें।
नगर निवेश बना भ्रष्टचारी का अड्डा
नगर निवेश बना भ्रष्टचारी का अड्डा