Home घटना ✍ इंदौर में बेटे की दुर्घटना में मौत कानपुर से निकले माता-पिता...

✍ इंदौर में बेटे की दुर्घटना में मौत कानपुर से निकले माता-पिता भी हुए दुर्घटना के शिकार……

दुर्घटना में मौत

275
0

इंदौर। इंदौर में देर रात खड़े टैंकर से कार टकराने की दुर्घटना में मारे गए सुमित यादव के माता-पिता को कानपुर में यह सूचना मिली तो वे तुरंत इंदौर के लिए निकले, इस दौरान रास्ते में उनका वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि उन्हें कोई चोट नहीं आई और वे उसी वाहन से फिर इंदौर के लिए रवाना हो गए। तलावली चांदा स्थित हुए सड़क हादसे में मृत युवकों में दो भाई भी मौत के मुंह में समा गए। सभी के शव का पोस्टमार्टम महाराजा यशवंतराव (एमवाय) अस्पताल में किया गया। स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। लसूड़िया थाना पुलिस के मुताबिक मृतक सूरज और देव दोनों चचेरे भाई है। सूरज निजी कंपनी में काम करता था और परिवार में उसकी एक बड़ी बहन है। इसी तरह चचेरे भाई देव की भी एक छोटी बहन है। देव बीबीए की पढ़ाई कर रहा था। स्वजन ने बताया कि सूरज पार्टी के लिए लेकर गया था

पुलिस के मुताबिक हादसे में मृत सोनू विदेश में रहकर बीबीए कर रहा था। लॉकडाउन के दौरान वह घर आया था। कोरोना के कारण विदेश नहीं गया और इंदौर में रुक गया। परिवार में इकलौता बेटा है। पिता खेती करते हैं और तीन बहनें हैं। इसी तरह सुमित यादव के घर में गमी होने से माता-पिता कानपुर गए थे। पिता किराना दुकान चलाते हैं। सुमित भी पढ़ाई कर रहा था।

जानकारी के मुताबिक मृतक ऋषि पंवार घर में सबसे छोटा था। वह तो अभी 12वीं में ही पढ़ रहा था। वह भी घर का इकलौता चिराग बताया जा रहा है। उसके पिता टिफिन सेंटर चलते है। वह घर पर दोस्तों के साथ पार्टी में जाने का बोलकर निकला था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here