Home मध्यप्रदेश ✍ किसानों द्वारा लाया गया 200 क्विंटल गुड़ और 50 क्विंटल तुअर...

✍ किसानों द्वारा लाया गया 200 क्विंटल गुड़ और 50 क्विंटल तुअर दाल 2 दिन में ही बिकी गुड़ मेला सम्पन्न पर भोपालवासियों की मांग पर और उत्पाद बुलाकर 13 जनवरी तक करेंगे बिक्री…….

आकर्षण प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के करेली का गुड़ एवं गाडरवारा की तुअर दाल

211
0


नरसिंहपुर, 11 जनवरी 2021. देश और दुनिया मे मशहूर करेली गुड़ और गाडरवारा की तुअर दाल ने भोपाल में धूम मचा दी है। मेला में किसानों द्वारा लाये गये 200 क्विंटल से अधिक गुड़ और 50 क्विंटल तुअर दाल हाथों हाथ बिक गई। इन जैविक उत्पादों की डिमांड देखते हुए अनेक किसानों ने आपने उत्पाद फिर बुलाये है। गुड़ मेला तो रविवार को खत्म हो गया पर संक्रांति मेला में 13 जनवरी तक ये उत्पाद उपलब्ध कराए जाएंगे।
         “एक जिला एक उत्पाद” की अवधारणा को लेकर भोपाल में गुड़ मेला सम्पन्न हुआ।
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग एवं जिला प्रशासन नरसिंहपुर द्वारा “एक जिला एक उत्पाद” में मुख्य आकर्षण प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के करेली का गुड़ एवं गाडरवारा की तुअर दाल रही। नागरिकों द्वारा उनके उत्पाद खरीदकर गुड़ एवं दाल उत्पादक किसानों को जैविक खेती  हेतु प्रोत्साहित किया।  कृषक श्री राकेश दुबे करताज एवं श्री कृष्ण पाल सिंह चिरचिटा द्वारा जैविक गुड़ उत्पादन पद्धति के बारे में अवगत कराया। नरसिंहपुर जिले से 40 कृषकों द्वारा 20 स्टाल गुड़, तुअर दाल के लगाए गए थे। जिसमें गुड़ विभिन्न फ्लेवर्स  काली मिर्च, इलायची, अदरक, आंवला में उपलब्ध है।  विभिन्न आकार के गुड़, ब्राउन शुगर (गुड पाउडर) एवं राब (शीरा)विक्रय हेतु विभिन्न पैकिंग में उपलब्ध थे। नरसिंहपुर जिले के 40 से 50 किसानों से स्व सहायता समूहों और एफपीओ द्वारा पारंपरिक तरीके से तुअर की देशी प्रजातियां और शोध के बाद तैयार की गई नवीनतम प्रजातियों से तुअर  उत्पादन करते हैं। गाडरवारा की दाल शीघ्र पकने के लिए मशहूर है इसके साथ-साथ मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के स्व सहायता समूह अपने उत्पाद यहां लेकर विक्रय एवं प्रदर्शन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here