रवि शर्मा सोनहत……..
सोनहत- विकासखंड सोनहत में 19 दिनों से जारी सचिवों की हड़ताल से पंचायतों में काम काज ठप्प पड़ गया है, वहीं 15 दिनों से रोजगार सहायकों के भी हड़ताल पर चले जाने से मजदूरों को काम मिलना भी बंद हो गया है जिससे उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है
क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा ग्रामीणों की आय का मुख्य स्रोत है और रोजगार सहायकों के हड़ताल में होने की वजह से मजदूर घर में बैठे हैं और उनकी आय का मुख्य स्रोत बंद होने के कारण परिवार का भरण पोषण करने में काफी दिक्कत हो रही है जिसके कारण कल ग्रामपंचायत कैलाशपुर तथा केशगंवा के ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन देकर अपनी समस्या बताई और समाधान नहीं होने की दशा में आंदोलन की चेतावनी दी।