Home मध्यप्रदेश ज़िले मे बाहर से आये हुये व्यक्तियों के लिये संदेश……..

ज़िले मे बाहर से आये हुये व्यक्तियों के लिये संदेश……..

बाहर से आने वाले व्यक्तियों को कम से कम 14 दिन नितांत अकेले रहना बहुत ज़रूरी है

सिविल सर्जन नरसिंहपुर ने अवगत कराया है कि ग्राम बिल्थारी की कोरोना पाजिटव बुजुर्ग महिला को आक्सीजन सेचुरेशन कम होने और निमोनिया के लक्षण प्रकट होने के कारण मेडिकल कालेज जबलपुर रैफर किया गया है. उक्त महिला को कोरोना बाहर से आये परिवार के सदस्य की वजह से हुआ है. जो व्यक्ति बाहर से कोरोना लेकर आया है उसकी स्थिति ठीक है. जिले में कोरोना के 12 में से 11 मरीज़ बाहर से आने वाले व्यक्ति हैं. बाहर से आने वाले व्यक्तियों को कम से कम 14 दिन नितांत अकेले रहना बहुत ज़रूरी है. नहीं तो वह सबसे पहले अपने ही परिवार के लोगों के लिये ख़तरा बनेगें. ज़िले में बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों से अनुरोध है कि वह कम से कम दो सप्ताह सख़्त होम कोरन्टाईन में रहें. घर से बाहर निकलने पर तो शिकायत हो सकती है पर यदि घर में कोरन्टाईन नियमों का पालन नहीं करेंगे तो उसे देखने कोई नहीं आ सकता. कोरन्टाईन उल्लंघन के कारण यदि किसी पारिवारिक सदस्य के साथ अनहोनी होती है तो उसके लिये वह स्वयं ज़िम्मेदार होंगे. क़ानूनी कारवाई होगी पर उससे नुक़सान की भरपाई नहीं हो सकती. अत: समझदार बनिये, कोरोना को गंभीरता से लीजिये और होम कोरन्टाईन नियमों का पालन कीजिये. इसी में आपकी और आपके परिवार की भलाई है.
दीपक सक्सेना कलेक्टर
गुरकरन सिंह एसपी
डा. एन यू खान CMHO
डा. अनीता अग्रवाल सिविल सर्जन
कोरोना से जंग-जनता के संग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here