वशिष्ठ टाइम्स नरसिंहपुर
✍नरसिंहपुर. पुलिस एवं प्रशासन द्वारा जहां एक ओर पूरे जिले की सीमाओं को चाॅक-चैबंद रखने की बात कही जा रही हैं लेकिन फोरवे को सीमा के बाद जिले के अंदर पूर्ण रूप से स्वतंत्र खुल्ला छोड़ दिया गया है।यहां से दिन या रात्रि के समय कौन कहां आ-जा रहा है इस हेतु पूर्ण निगरानी नही हो पा रही है। जिससे बड़ी संख्या में लोग गुप-चुप तरीके से जिले से होकर लगातार गुजर रहे हैं। जिसकी जानकारी किसी को नही लग पाती है। जिले से होकर गुजर रहे ऐंसे लोगोें की जानकारी तब लग पाती है जबकि कोई बड़ी दुर्घटना हो जाये। 10 मई की सुबह को ऐंसा ही मामला नरसिहपुर सीमा की अंतिम बार्डर के पास हुई एक ट्रक दुर्घटना का सामने आया जिसमें बाहर से आये 20 मजदूर बैंठे थें उनमें से 5मजदूरों की मौत मौंके पर ही हो गई और 13 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। गंभीर घायलों को रेस्क्यू कर ट्रक से बाहर निकाल कर जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां से गम्भीर घायलों को जबलपुर मेडिकल भेजा गया है।घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासनिक अधिकारी कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक डाॅ गुरूकरण सिंह, अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर, एडिशनल एस पी राजेश तिवारी आदि सभी मौंके पर पहुंचे घायलों को बाहर निकालने रेस्क्यू कराया गया। इन्हे लेकर समस्त प्रशासनिक अधकारी सहित स्वस्थ्य अधिकारी जिला स्वास्थ्य केंद्र में ही कोरंटाइन करते हुये सावधानी पूर्वक इलाज जारी है। मुगवानी थाना एसआई शिवमंगल सिंह ने घटना के संबंध में दी जानकारी में बताया कि हैदराबाद से आ रहे आमों से भरे ट्रक क्रमांक आर जे 11 जीवी0489 में लगभग 20 मजदूर भी बैठकर गुप-चुप तरीके से सफर कर रहे थे। उक्त ट्रक नरसिंहपुर जिले के मुगवानी थाना क्षेत्रांतर्गत पाठा ग्राम के पास उक्त ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे उसमें बैठे सभी 20 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस प्रशासन द्वारा मौंके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर सभी मजदूरों को बाहर निकाला गया। जिनमें से 5 मजदूरों की मौंके पर ही मौत हो गई। 2 गंभीर सहित 13 घायलों को जिला चिकित्सालय इलाज हेतु भेजा गया है। 2गंभीर घायलों को जबलपुर मेडिकल इलाज हेतु भेजा गया है। सभी के कोरोना टेस्ट हेतु सेम्पल लिए गए हैं एवं ट्रक में भरे आमों को एहतियातन कराया नष्ट कराया गया है।
घटना में मृतकों के प्रति शिवराज सिंह चैहान ने दुख जताते हुये ऐंसी दुर्घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुये एवं दिवंगत आत्माओं की शांति एवं उनके परिवार को संबल प्रदान करने ईष्वर से प्रार्थना की।