Home योजना कल से शुरू होगी प्रक्रिया मध्य प्रदेश में फंसे प्रदेश के मजदूरों...

कल से शुरू होगी प्रक्रिया मध्य प्रदेश में फंसे प्रदेश के मजदूरों को वापस लाया जाएगा…..

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले लगभग 10 हजार छात्र-छात्राओं को उनके घर पहुंचाया जा रहा है

101
0

कोरोना वायरस की महामारी के कारण देश में लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन के कारण राज्यों की सीमाएं सील हैं. न बसों का परिचालन हो रहा है, ना ही ट्रेन चल रही. ऐसे में रोजी-रोटी की तलाश में अन्य प्रदेशों का रुख करने वाले मजदूर अलग-अलग राज्यों में ही फंस गए. राजस्थान के कोटा में फंसे छात्रों को वापस अपने राज्य बुलाने के बाद प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अब अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों को भी वापस बुला रही है.

मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई है कि लॉकडाउन के कारण पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में फंसे प्रदेश के मजदूरों को वापस लाया जाएगा. इसके लिए 29 अप्रैल से प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इससे पहले योगी सरकार ने हरियाणा में फंसे श्रमिकों को भी वापस बुला लिया था. हरियाणा से प्रवासी मजदूरों को वापस प्रदेश लाने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.

साथ ही ट्वीट में यह भी बताया गया है कि प्रयागराज में रहकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले लगभग 10 हजार छात्र-छात्राओं को उनके घर पहुंचाया जा रहा है. गौरतलब है कि प्रयागराज से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को उनके गांव-घर पहुंचाने के लिए 300 से अधिक बसें लगाई गई हैं. इन बसों से जाने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को अपने विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, शिक्षण संस्थान, कोचिंग संस्थान की ओर से जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र और पिछले दो साल में हुई किसी प्रतियोगी परीक्षा में प्रतिभाग करने के प्रमाण के तौर पर प्रवेश पत्र लाना होगा.

बताया जाता है कि पहले चरण में प्रदेश के नौ जिलों के छात्रों को उनके गृह जनपद भेजा गया. दूसरे चरण में गाजीपुर, मऊ, बलिया, आजमगढ़, गोरखपुर, आंबेडकरनगर, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर और सिद्धार्थनगर के छात्रों को भेजा जाएगा. इसके लिए 28 अप्रैल की शाम 4 से रात 12 बजे तक सिविल लाइंस हनुमान मंदिर और हिंदू हॉस्टल चौराहे के बीच से बसों का परिचालन किया जाएगा. अगले दिन यानी 29 अप्रैल को सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक फिर से बसों का परिचालन होगा. अमेठी, सुल्तानपुर, आयोध्या, बहराइच, गोंडा, बस्ती, संतकबीरनगर, बलरामपुर और श्रावस्ती के लिए लोकसेवा आयोग चौराहे से महाराणा प्रताप चौराहे के बीच से बसें जाएंगी.

वहीं, बांदा, महोबा और हमीरपुर के लिए बसों का परिचालन सिविल लाइंस हनुमान मंदिर से मेडिकल चौराहे के बीच से किया जाएगा. सिविल लाइंस से पत्थर गिरजाघर के पास से बसें कानपुर नगर, कानपुर देहात, जालौन, उरई, झांसी और ललितपुर के लिए जाएंगी. तीसरे चरण में जिन जिलों के छात्रों को भेजा जाना है, उनके लिए बसों का परिचालन 29 अप्रैल को दोपहर 2 बजे से किया जाना है. सभी छात्रों के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन अनिवार्य है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here