Home घटना मास्क ना पहनने पर जुर्माना लगा ….

मास्क ना पहनने पर जुर्माना लगा ….

छींक के कणों से कोरोना वायरस एक व्यक्ति से दूसरे में फैल सकता है.

135
0

कोरोना वायरस महामारी का असर लगातार देश में बढ़ रहा है. इस वायरस से बचने के लिए एक्सपर्ट्स मास्क पहनने और मुंह ढकने की सलाह दे रहे हैं, खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों से ऐसा ही कहा है. इस बीच मास्क ना पहनने के कारण कर्नाटक में जुर्माना वसूलने का पहला मामला सामने आया है.

कर्नाटक के तुमकुरू में सिटी कॉर्पोरेशन ने यहां मास्क ना पहनने पर लोगों पर जुर्माना लगाना शुरू कर दिया है. पुलिस ने मास्क ना पहनने वाले का 100 रुपये का चालान काटा. गौरतलब है कि राज्य में ये इस प्रकार का पहला ही मामला सामने आया है.

देश में लगातार जागरुकता फैलाई जा रही है कि लोग मुंह ढके और सार्वजनिक स्थलों पर इसे अनिवार्य कर दिया गया है. इसके बावजूद कई लोग इस बारे में लापरवाही बरत रहे हैं. गौरतलब है कि रिसर्च में सामने आ चुका है छींक के कणों से कोरोना वायरस एक व्यक्ति से दूसरे में फैल सकता है.

ऐसे में छींकने या खांसने पर कोई दूसरा व्यक्ति संक्रमित ना हो पाए इसलिए मुंह ढकना काफी जरूरी है. मुंह ढकने के अलावा लगातार हाथ धोना या फिर सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है.

उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश समेत देश के कई राज्यों ने अपने यहां बाहर निकलने पर मास्क पहनने को अनिवार्य कर दिया है. बीते दिनों गृह मंत्रालय ने भी अपनी एडवाइजरी में मास्क पहनने का जिक्र किया था, साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर रोक लगाई थी.

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के कर्नाटक में मामले लगातार बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, मंगलवार सुबह तक राज्य में 512 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि 20 लोगों की मौत हो चुकी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here