वशिष्ट टाइम्स समाचार पत्र नरसिंहपुर
✍सामाजिक एवं धार्मिक संस्था सखीमिलन ग्रुप द्वारा करेली नगर के कोरोना योद्धा को वितरित किए गया स्वल्पाहार
27/04/2020
कल अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर नगर की सामाजिक एवं धार्मिक संस्था…. सखीमिलन ग्रुप…द्वारा हमारे नगर के कोरोना योद्धा … पुलीस विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग को एक छोटी सी कोशिश के साथ उनके उत्साह वर्धन के लिए …
स्वल्पाहार का वितरण किया गया। सखीमिलन ग्रुप के इस कार्य को देखते हुये ….करेली नगर निरीक्षक अनिल सिन्घई ने गुर्प की प्रसंशा एवं उनका आभार व्यक्त किया।
रविवार 26 अप्रैल को अक्षय तृतीया का पावन पर्व मनाया गया है। आज हिंदू धर्म में इस त्यौहार का विशेष महत्व है। इस दिन विष्णु के छठें अवतार भगवान परशुराम का भी जन्म हुआ था, यह पर्व वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है इसे तीज भी कहा जाता है। अक्षय तृतीया सभी तिथियों में शुभ तिथि मानी गई है। ऐसा माना जाता है कि अक्षय तृतीया को जो भी शुभ कार्य किए जाते हैं उनका अक्षय फल मिलता है। इसी कारण इसे अक्षय तृतीया कहा जाता है।
अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर किए गए काम अच्छे माने जाते हैं। इस दिन विवाह होना भी शुभ लाभकारी माना जाता है, इसलिए भारत में बहुत बड़ी संख्या में इस दिन विवाह किए जाते हैं।