Home मध्यप्रदेश अफसरों ने खुद को घरों में कैद किया……

अफसरों ने खुद को घरों में कैद किया……

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमण को लेकर लगातार समीक्षा कर रहे हैं

183
0

भोपाल : मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य संचालक विजय कुमार जे. के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद एक दर्जन से ज्यादा वरिष्ठ आईएएस अफसरों ने खुद को घरों में कैद कर लिया है। इनमें अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के अफसर शामिल हैं। इन अफसरों ने सुरक्षा की दृष्टि से खुद को क्वारंटाइन किया है और सरकारी काम घर से ही कर रहे हैं।

उधर इन अफसरों के क्वारंटाइन होने के बाद मैदानी जरूरतों को देखते हुए सरकार दूसरे अफसरों को जिम्मा सौंप सकती हैं। इनकी सूची भी तैयार कर ली गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमण को लेकर लगातार समीक्षा कर रहे हैं। पिछले दिनों की गई कई समीक्षा बैठकों में स्वास्थ्य संचालक विजय कुमार जे. भी शामिल रहे हैं।

कुमार के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इन बैठकों में उनके साथ रहने वाले अभी अफसर सेल्फ क्वारंटाइन में पहुंच गए हैं। सिर्फ मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस और वाणिज्यिक कर विभाग के अपर मुख्य सचिव आईसीपी केशरी बैठकों में शामिल होने मंत्रालय आ रहे हैं।

दोनों अफसर भी ज्यादातर बैठकों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हो रहे हैं। कुछ जरूरी बैठकों में ही ये अफसर मुख्यमंत्री चौहान के साथ केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए बैठ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here