Home मध्य प्रदेश इंदौर में 12 पॉजिटिव मरीज निकले…..

इंदौर में 12 पॉजिटिव मरीज निकले…..

स्वच्छता में लगातार तीन बार नंबर वन आने वाले इंदौर का नाम इस घटना से खराब हुआ

195
0

इंदौर। करोना संक्रमण की जांच करने पहुंची डॉक्टरों की टीम पर जिस टाटपट्टी बाखल में पत्थर बरसाए गए थे, वहां के 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यदि समय रहते इन्हें क्वारंटाइन नहीं किया जाता तो ये क्षेत्र सहित शहर के सैकड़ों लोगों को करोना वायरस का संक्रमण बांट चुके होते। टाटपट्टी बाखल में 11 दिन पहले एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई थी। इसके बाद प्रशासन और स्वास्थ्य अमले ने यहां के 68 लोगों को क्वारंटाइन किया है। जांच के बाद सामने आया है कि इन्हीं लोगों में से 12 संक्रमित हैं। टाटपट्टी बाखल में शनिवार को भी प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों की स्क्रीनिंग की। पिंजारा बाखल व जवाहर मार्ग से सात संदिग्ध लोगों को क्वारंटाइन कराया। इस दौरान तहसीलदार चरणजीत हुडा, एसएलआर अनिल मेहता सहित अन्य कर्मचारी थे। इसके साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 128 हो गई है, वहीं मौत का आंकड़ा 7 पर पहुंच गया है।

टाटपट्टी बाखल में मेडिकल टीम पर पथराव की घटना की देशभर में निंदा की गई थी। स्वच्छता में लगातार तीन बार नंबर वन आने वाले इंदौर का नाम इस घटना से खराब हुआ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तो अपने यहां हुई घटना को लेकर अफसरों की बैठक में यह तक कहा कि उत्तरप्रदेश को इंदौर नहीं बनने दूंगा।

इंदौर में बड़ों की गलती की सजा छोटे-छोटे मासूम बच्चों को मिल रही है। शुक्रवार को परिवार के साथ इन्हें भी आइसोलेशन में भेज दिया गया। शहर में अब तक 700 से ज्यादा लोगों को क्वारंटाइन किया जा चुका है। शनिवार को उषा गंज में 22 से अधिक लोगों को आइसोलेट किया गया। इसमें कई बच्चे भी शामिल थे।

राऊ-रंगवासा स्थित इंदौर इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ (आईआईएल) में क्वारंटाइन किए गए टाटपट्टी बाखल के लोगों में से कोरोना पॉजिटिव पाए गए 12 मरीजों को शनिवार शाम को यहां से हटाया गया। अपर कलेक्टर दिनेश जैन सहित अन्य अधिकारियों ने इन लोगों को एमआरटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। अब यहां पहले से मौजूद लोगों में से 63 और बचे हैं। जैन ने बताया कि टाटपट्टी बाखल के लोगों की स्क्रीनिंग कर समय रहते नहीं हटाया जाता तो आज इन्हीं 12 से 120 प्रभावित होते

चेतक चैंबर स्थित वाणिज्यिक कर विभाग के एक कर्मचारी के पॉजिटिव होने की जानकारी छिंदवाड़ा जिले से मिली है। यह कर्मचारी छिंदवाड़ा में इलाज करा रहा है। इसकी सूचना छिंदवाड़ा कलेक्टर ने भेजी है। इंदौर में जहां कोरोना का ज्यादा प्रभाव है, वहां निगम कैमरे लगवा रहा है ताकि उन क्षेत्रों में कोरोना से बचाव के लिए जारी निर्देशों का प्रभावी क्रियान्वयन हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here