Home वायरस ऑर्डर बुक करने पर रोज़ घर पहुँचेगा ज़रूरत का सामान…….

ऑर्डर बुक करने पर रोज़ घर पहुँचेगा ज़रूरत का सामान…….

लॉक डाउन में आम आदमी की कठिनाइयों को देखते हुए

179
0


👉 कलेक्टर ने अपने आदेश में किया संशोधन,जनता की सहूलियत के लिए रोज़ होगी होम डिलीवरी
👉फसल कटाई के लिए सरकारी गाड़ी से खेत पहुँचेंगे शहरी किसान
नरसिंगपुर(यश भारत)लॉक डाउन में आम आदमी की कठिनाइयों को देखते हुए और राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी के सुझाव को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर एवं ज़िला दंडाधिकारी दीपक सक्सेना ने अपने आदेश में संशोधन करते हुए अत्यावश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी प्रतिदिन करने के आदेश जारी किए वही सांसद उदयप्रताप सिंह के सुझाव पर शहरी किसानो को भी खेत तक किसानी कार्य हेतु जाने सरकारी वाहन उपलब्ध कराने क़ी बात कही मगर देखने वाली बात यह होगी कि जिला प्रशासन द्वारा लॉक डाउन के दौरान अब तक बनाई सारी व्यवस्थाएं लगभग फेल हो चुकीं है इन हालातों में रोज होम डिलीवरी और शहरी किसानों को सरकारी गाड़ी से खेत तक पहुंचाने वाली योजना कितनी सफल होती है यह भविष्य में सामने आएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here