Home घटना कोरोना आपदा प्रबंधन में मदद के लिये आगे आ रहे नागरिक व...

कोरोना आपदा प्रबंधन में मदद के लिये आगे आ रहे नागरिक व संगठन …

समाजसेवियों ने कलेक्टर से सम्पर्क कर स्वेच्छा से दान के रूप में सामग्री व राशि देने की इच्छाएं जाहिर की

104
0

ग्रेन मर्चेन्ट ने दिये 1 लाख के चेक

करेली। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर दीपक सक्सेना, एसपी डॉ गुरूकरण सिंह ने आमजनों से सहयोग की अपील की गई थी। जिसका असर हुआ है नगर में हमेशा सामाजिक कार्यो में अग्रणी भूमिका निभाने वाले ग्रेन मर्चेन्ट एसोशियेशन व गांधी भवन ट्रस्ट ने 1 लाख रूपये की राशि चेक द्वारा प्रदान की है। ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन गांधी भवन ट्रस्ट, द्वारा कोरोना आपदा प्रबंधन हेतु 75000 रूपये, व 25000 की राशि का चेक ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन करेली के ताराचंद शाह, लखमीचंद छेडा, प्रकाश पेठिया, सुरेश नेमा, संत सिंह पटेल, संतोष तिहैया, किरीट सावला, मुकेश जैन, मनोज लूनावत, अनिल पालीवाल ने एसडीएम सुश्री संघमित्रा बौद्ध के माध्यम से जिला प्रशासन को भिजवाया है। विदित हो कि जिले में जारी लॉक डाउन अवधि के दौरान आमजनों का जनजीवन पूर्वानुसार चलता रहे इसके लिए अनेक समाजसेवियों ने कलेक्टर से सम्पर्क कर स्वेच्छा से दान के रूप में सामग्री व राशि देने की इच्छाएं जाहिर की थी। कलेक्टर की अपील से समाजसेवियों ने बढ़ चढ़कर प्रभावितों के लिए हर स्तर पर मदद देने हेतु कदम आगे बढ़ाए है। कलेक्टर ने सभी दानदाता समाजसेवियों का आभार मानते हुए आमजनों से इस पुनीत मानवीय सेवा के अनुकरण की अपील की है। जिले में 14 अप्रैल 2020 तक टोटल लॉक डाउन घोषित किया गया है। इस दौरान सहयोग एवं दान करने वाले नगद, चेक, ड्राफ्ट, ऑनलाइन ट्रांसफर कोरोना आपदा प्रबंधन नरसिंहपुर के मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक कलेक्टर कार्यालय नरसिंहपुर बैंक खाता नम्बर 1252 1011 0000 059 व आईएफएससी कोड- BKID0NAMRGB(बीकेआईडी शून्य एनएएमआरजीबी) पर जमा कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here