भिलाई । रविवार की शाम को एक महिला ने अपनी तीन माह की दूधमुंही बच्ची को गोद में लेकर ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। घटना में महिला व बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। महिला का शव जीआरपी के सीमा क्षेत्र में था, जबकि बच्ची का शव भट्ठी थाना की सीमा में मिला। करीब आधे घंटे तक जद्दोजहद के बाद भट्ठी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामलों की जांच का जिम्मा लिया। हालांकि अभी तक दोनों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। भट्ठी पुलिस ने शवों को मरच्यूरी में रखवा दिया है।
जानकारी के मुताबिक करीब 35 वर्षीय महिला ने रविवार की शाम करीब पौने चार बजे अपनी तीन माह की बच्ची के साथ आत्महत्या की है। मृतका अपनी गोद में बच्ची को लेकर नंदिनी रोड की तरफ से पावर हाउस रेलवे स्टेशन के पास पहुंची। स्टेशन के ठीक आगे उसने ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। जिस स्थान पर घटना हुई, वो जीआरपी और भट्ठी थाना का सीमा क्षेत्र है।
लिहाजा जीआरपी और भट्ठी पुलिस मौके पर पहुंची। महिला का शव तीन टुकड़ों में बंट गया था, लेकिन वो जीआरपी के हद में पड़ा था। जबकि बच्ची का शव भट्ठी थाना की सीमा में था। जीआरपी ने दोनों मृतकों का मर्ग कायम करने से इनकार कर दिया। इस पर भट्ठी पुलिस ने दोनों की जांच की जिम्मेदारी ली और शवों को मरच्यूरी भिजवाया।
रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म खत्म होने के बाद आगे सिग्नल का पोल लगा हुआ है। पोल के पहले स्टेशन की तरफ यदि किसी की मौत होती है तो उसकी जांच जीआरपी करती है। वहीं पोल के आगे किसी की लाश मिलने पर संबंधित थाने की टीम जांच करती है।
इस मामले में ऐसा हुआ कि बच्ची की लाश को पोल के पहले जीआरपी के हद में थी, लेकिन मां की लाश भट्ठी थाना की सीमा में। इसलिए जांच करने को लेकर करीब आधे घंटे तक माथापच्ची होती रही। जीआरपी द्वारा कार्रवाई से इनकार करने पर भट्ठी पुलिस ने जांच की जिम्मेदारी ली।
घटना में महिला और उसकी बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों के शवों को मरच्यूरी में भिजवाया है। हुलिये के आधार पर आसपास के क्षेत्र में पतासाजी की रही है। अभी तक म-तकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।