जबलपुर। बेलखेड़ा के सुनाचर गांव से 10 दिसंबर 2019 की रात चोरी हुई शिव-पार्वती की चौसर खेलते मुद्रा वाली दुर्लभ प्रतिमा नेपाल के रास्ते सात समंदर पार पहुंचा दी गई। पुरातन महत्व की मूर्ति को अंतरराष्ट्रीय तस्करों तक पहुंचाने में अलीगढ़ यूपी के एक पूर्व विधायक का नाम सामने आया है, जो वहां का निगरानीशुदा बदमाश रह चुका है। गिरोह में उत्तर प्रदेश के कई शहरों के तस्कर शामिल हैं। प्रकरण की विवेचना में जुटे पुलिस अधिकारियों ने अब तक अलीगढ़ के पूर्व विधायक का नाम उजागर नहीं किया है। गिरफ्तार में आए दो आरोपित एटा उत्तर प्रदेश निवासी संतोष यादव व महोबा निवासी इशहाक जेल की हवा खा रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक एटा निवासी संतोष यादव पूर्व में एक फैक्टरी का मालिक था। जहां कर्वी चित्रकूट यूपी निवासी विजय शुक्ला नौकरी करता था। किसी कारणवश फैक्टरी नीलाम हो जाने के बाद संतोष, विजय ने जीवनयापन के लिए मूर्ति चोरों का गिरोह खड़ा किया। विजय शुक्ला के कुछ रिश्तेदार यूपी के महोबा शहर में रहते हैं। जहां उसकी जान पहचान रिश्तेदार के पड़ोसियों इशहाक व इरफान से हुई और उन्हें भी गिरोह में शामिल कर लिया।
बेलखेड़ा के सुनाचर गांव से शिव-पार्वती की दुर्लभ प्रतिमा चोरी करने के लिए गिरोह के पांच सदस्य (विजय शुक्ला, संतोष यादव, इशहाक, इरफान व विजय का एक रिश्तेदार) 9 दिसंबर को जबलपुर पहुंचे थे। दीनदयाल चौक के पास एक होटल में ठहरने के बाद उन्होंने घटनास्थल की रेकी की। 10 दिसंबर की रात मूर्ति चोरी करने के लिए चोरों ने मोपेड का इंतजाम किया। गिरोह के दो सदस्य मूर्ति चुराकर मोपेड से सड़क तक पहुंचे और वहां इंतजार में बैठे अन्य सदस्यों के साथ कार से आगरा चले गए। बेलखेड़ा के एक गांव में विजय शुक्ला की रिश्तेदारी है।
पुलिस की विवेचना में यह जानकारी सामने आई है कि संतोष यादव ने गिरोह के अन्य सदस्यों को 1 लाख 20 हजार रुपए देकर मूर्ति अपने कब्जे में ले ली थी, जिसे लेकर वह आगरा चला गया था। वहां सने 2 लाख 50 हजार रुपए में अपने रिश्तेदार विक्रम यादव को मूर्ति बेच दी। विक्रम एटा निवासी अपने अन्य रिश्तेदार विक्की को 10 लाख रुपए में बेची। विक्की ने अपने पूर्व विधायक जीजा को 20 लाख में मूर्ति बेच दी। पूर्व विधायक ने लाखों रुपए का सौदा कर वह मूर्ति अंतरराष्ट्रीय तस्करों को बेच दी जो नेपाल के रास्ते सात समंदर पार भेजी गई
बेलखेड़ा के सुनाचर गांव से चोरी हुई शिव-पार्वती की दुर्लभ प्रतिमा उत्तर प्रदेश के एक गिरोह ने पार की थी। अलीगढ़ के एक पूर्व विधायक का नाम भी सामने आया है। दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है