Home घटना कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन 28 दिन में 16 ढेर…..

कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन 28 दिन में 16 ढेर…..

सोमवार को हुई एक मुठभेड़ में कुलगाम के रेडविनी के रहने वाले आतंकवादी

174
0

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का सफाया जारी है. पिछले 28 दिनों में 16 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. इसमें 6 आतंकी जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़े हुए थे. साथ ही हिज्बुल कमांडर नावेद मुस्ताक समेत 10 आतंकी पकड़े भी गए हैं.

सुरक्षाबलों ने सोमवार देर रात रेडवानी के रहने वाले आतंकी शाहिद खार को ढेर कर दिया था. इसी तरह आज लश्कर के एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार कर लिया.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आज मंगलवार को उत्तरी कश्मीर के बारामूला से लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, बांदीपोर जिले के हाजिन निवासी सज्जाद अहमद डार उर्फ अदनान को बारामूला स्थित पट्टन के अंदेरगम गांव से गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार हुए 19 वर्ष के आतंकवादी से पुलिस पूछताछ कर रही है. इससे पहले सोमवार को हुई एक मुठभेड़ में कुलगाम के रेडविनी के रहने वाले आतंकवादी शाहिद खार को सुरक्षाकर्मियों ने मार गिराया था.

आज की मुठभेड़ में रेडवानी में  आतंकी शाहिद खार की मौत के साथ, पिछले 28 दिनों में 6 मुठभेड़ों में जेईएम के प्रमुख यासिर सहित 16 आतंकवादी मारे जा चुके हैं.

इसके अलावा हिजबुल के डिविजनल कमांडर नावेद मुश्ताक समेत 10 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उत्तरी कश्मीर में आज लश्कर के सरगना को गिरफ्तार किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here