भिलाई। तीन माह पू्र्व एपीएल राशनकार्ड के लिए भिलाई निगम के सभी जोन में शिविर लगा था। आरोप है कि जोन तीन में लगे शिविर में दस-दस रुपये और आवेदन लिए गए, पर आज तक राशनकार्ड नहीं बना। खबर है कि राशनकार्ड का दस-दस रुपये जोन तीन का एक कर्मचारी खा गया।
हालांकि जोन के अधिकारी इस खबर की पुष्टि करने से बच रहे हैं, लेकिन जिन लोगों द्वारा आवेदन व पैसा दिया गया था वह सीधे तौर पर जोन तीन के एक कर्मचारी पर आरोप लगा रहे हैं। बता दें कि जोन तीन के लगभग एक हजार लोगों का राशनकार्ड तीन माह बाद भी नहीं बन पाया है। जोन तीन के वार्डों में रहने वाले हितग्राही बीते तीन महीने से राशनकार्ड के लिए चक्कर लगा रहे हैं। इन लोगों का कार्ड क्यों नहीं बन पाया इसकी जानकारी भी जोन के अधिकारियों को हैं, बावजूद गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है।
जानिए क्यों नहीं बन पाया राशनकार्ड
भिलाई नगर निगम के सभी जोन के सभी वार्डों में एपीएल राशनकार्ड के लिए शिविर लगाया गया था। राशनकार्ड के लिए हितग्राहियों को पुराने राशनकार्ड के साथ डाक्यूमेंट लाने को कहा गया था। नया राशनकार्ड बनाने के लिए आवेदन के साथ दस-दस रुपये जमा लिया गया था। जोन तीन के एक कर्मचारियों ने एक हजार हितग्राहियों से दस-दस रुपये तो लिए पर इसे जमा नहीं किया। लिहाजा एक हजार लोगों का राशनकार्ड पैसा जमा नहीं होने के कारण अटक गया।