Home स्वास्थ्य सातदिवसीय मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन…

सातदिवसीय मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन…

272
0

भिलाई (वि)। लायंस क्लब भिलाई पिनेकल द्वारा सातदिवसीय मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन केपीएस सुन्दर नगर में आयोजित किया गया।इस मेडिकल कैंप में बीपी, मधुमेह, सामान्य, नेत्र जांच, दांत की जांच की गई। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों, टीचिंग स्टाफ, बस कंडक्टर, बस ड्राइवर्स एवं अन्य स्टाफ की जांच की गई। अध्यक्ष लायन अन्नापूर्णा अग्रवाल ने बताया कि केपीएस सुंदर नगर में कुल 1700 विद्यार्थी एवं 350 स्टाफ है। सचिव लायन सिव्य बिरवानी ने बताया कि नेत्र जांच में जिन कर्मचारियों को चस्मा आया है, उन्हें 21दिसंबर को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर डेंटिस्ट डॉक्टर अंकिता सिंह, सामान्य जांच के लिए डॉक्टर आरती चौधरी, मधुमेह जांच के लिए साई बाबा हॉस्पिटल का विशेष योगदान रहा। कैंप में लायन विभा भूटानी, लायन रश्मि लखोटिया, लायन सरिता राठौर, लायन शशि अग्रवाल, लायन अंजना श्रीवास्तव, लायन शोभा डोगरा, लायन मीणा सिंह, लायन प्रिया रस्तोगी आदि का विशेष सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here