भिलाई स्टील प्लांट के सीआईएसएफ जवानों ने स्वच्छता का संकल्प लिया। सैकड़ों जवानों ने आसपास साफ-सफाई करने के बाद स्वच्छ भारत अभियान के तहत सहयोग देने का दम भरा। डीआईजी उत्तम कुमार सरकार ने शपथ दिलाई और स्वच्छता का मकसद बताया। कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता ही सेवा के बैनर तले विभिन्ना स्थानों पर लगाए गए एवं स्वच्छ भाररत मिशन के प्रोत्साहन के लिए सभी कार्यालयीन पत्रों पर स्वच्छ भारत अभियान लोगो लगाने की शुरूआत की गई। यह संदेश दिया गया कि हमें केवल अपने घर ही नहीं बल्कि आस-पास के क्षेत्रों की भी साफ-सफाई रखनी चाहिए। विद्यालय, कॉलेज, स्वास्थ्य केंद्र, रेलवे और बस स्टैंड, तालाबों और अन्य सार्वजनिक स्थानों में स्वच्छता को बढ़ावा देना चाहिए। इसके अलावा बधाों के बीच स्वच्छता अभियान के तहत निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आदि का भी आयोजन सीआईएसएफ कर चुका है। कार्यक्रम को सफल बनाने में विपीन शर्मा-सहायक कमांडेंट, एनएस.आरमों-सहायक कमांडेंट, देबब्रत कर-सहायक कमांडेंट आदि बल सदस्यों का सराहनीय व अहम योगदान रहा।