रायपुर। अपने आप को रायपुर का एसपी बताकर बिलासपुर के वकील अमित खलखो को चैटिंग के केस में फंसाने की धमकी देते हुए, समझौता करने की सलाह देकर 25 हजार रुपए उगाही करने वाले ज्ञानेश्वर सिंह राजपूत (23) को सिविल लाइन पुलिस ने राजनांदगांव से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से दो मोबाइल बरामद किए गए हैं। आरोपित लोकेंटो एप में स्कार्ट सर्विस के नाम से एड देकर लोगों को झांसे में लेकर ठगी का शिकार बनाता था। उसके मोबाइल में कॉल करने पर ट्रू कॉलर में रायपुर एसपी आरिफ शेख, अमरेश मिश्रा का नाम दिखाता था। इससे वकील काफी डर गया था। एडिशनल एसपी सिटी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि गीतांजलि सीटी फेस टू सीपत रोड बिलासपुर निवासी अमित खलखो (34) बिलासपुर कोर्ट में वकील हैं। 8 नवंबर को उनके मित्र सुरजीत कुमार लहरे ने एक फोन नंबर देकर कहा था कि कभी भी तनाव की स्थिति में इस नंबर पर बात कर सकते हो। उस नंबर पर अमित ने वाट्सएप पर मैसेज भेजा। इसके बाद 11 नवंबर को मोबाइल नंबर 6260200025 से अमित के मोबाइल पर कॉल आया।
कॉलकर्ता ने खुद को रायपुर का एसपी बताते हुए यह कहकर बताया कि तुम्हारे फोन से एक महिला से चैटिंग की गई है, जिसकी शिकायत थाने में महिला ने की है। एफआइआर दर्ज होगी तो फंस जाओगे, इसलिए महिला को पैसे देकर समझौता कर लो। इसके साथ ही उसने यूनियन बैंक का अकाउंट नंबर देकर पैसा जमा करने को कहा। अमित ने फंसने के डर से 11 नवंबर को गूगल पे से 20 हजार रुपए, फिर पांच हजार रुपए खाते में ट्रांसफर कर दिया। अमित ने इसकी जानकारी अधिवक्ता मित्र अशोक कुमार श्रीवास, चितेंद्र सिंह को दी, फिर सिविल लाइन थाने में मंगलवार को शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच में पाया कि जिस खाते में पैसा जमा किया गया है, वह खाता कंचन बाग विश्वकर्मा मंदिर के पास थाना कोतवाली, राजनांदगांव निवासी ज्ञानेश्वर सिंह राजपूत का है। दस्तावेजों के आधार पर आरोपित की पहचान होते ही पुलिस टीम ने राजनांदगांव से ज्ञानेश्वर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को उसे जेल भेज दिया गया। थाने में पूछताछ के दौरान आरोपित गुमराह करने की कोशिश करता रहा। कड़ाई बरतने पर उसने पैसा उगाही करना कबूला। उसने बताया कि लोकेंटो एप्लीकेशन में स्कार्ट सर्विस के नाम से एड में अपना मोबाइल नंबर देकर वह लोगों से संपर्क करने के साथ चैटिंग करता था। चैटिंग के कंटेंट का स्क्रीन शॉट बनाकर और उसे लोगों के मोबाइल पर भेजकर ब्लैकमेल कर पैसा उगाही करता था। उसने कई लोगों से ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठे हैं।