नरसिंहपुर, कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने बताया कि “आपकी सरकार- आपके द्वार” ग्राम चौपाल कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा 23 नवम्बर 2019 को गोटेगांव क्षेत्र के ग्रामों एवं कार्यालयों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि पटवारी हल्का मुख्यालय में निवास नहीं कर रहे हैं। तहसील अथवा अन्य जिले से अपडाउन कर रहे हैं। सामान्यत: केवल मंगलवार को ही हल्का मुख्यालय पर चार- छह घंटे के लिए मुख्यालय पर उपस्थित होकर रस्म अदायगी कर रहे हैं।अत: आदेशित किया जाता है कि:- सभी पटवारी अपने- अपने हल्का मुख्यालय पर ही निवास करना सुनिश्चित करेंगे। हल्के के ग्रामों में भ्रमण कर कार्यक्रम दिवसवार सुनिश्चित कर ग्राम पंचायत के सूचना पटल पर प्रदर्शित करेंगे।सभी पटवारी भू- अभिलेख नियमावली भाग- एक अध्याय 10 के तहत विहित प्रारूप में दैनिक डायरी संधारित करेंगे और निर्देशानुसार दैनिक डायरी में प्रतिदिन किए गए कार्यों का ब्यौरा लिखेंगे। तहसीलदार प्रतिमाह 24 तारीख को होने वाली पटवारी बैठक में दैनिक डायरी का परीक्षण करेंगे। परीक्षण हेतु दैनिक डायरी प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में संबंधित पटवारी का वेतन आहरित नहीं किया जायेगा। पटवारियों के वेतन देयक के साथ एक प्रमाण पत्र प्रारूप में संल्गन करेंगे। प्रमाण पत्र संलग्न नहीं होने की स्थिति में कोषालय अधिकारी द्वारा वेतन देयक पारित नहीं किया जाये।पटवारियों के हल्का मुख्यालय पर उपस्थित रहकर कार्य नहीं की स्थिति में “नो वर्क नो पेय” के सिद्धांत पर वेतन का समानुपातिक कटोत्रा किया जाये। आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।