दंतेवाड़ा में बुधवार को एक लाख के इनामी नक्सली ने आत्मसपर्मण किया है। मलंगिर एरिया कमेटी में सक्रिय नक्सली जनमिलिशया कमांडर हड़मा ने सरेंडर एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। मुख्यधारा में शामिल होने पर आत्मसमर्पित माओवादी को प्रोत्साहन स्वरूप 10 हजार रुपए प्रदान किया गया। सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम राजापुर बिल्हारीपारा निवासी एक युवक ने शादी का झांसा देकर अंबिकापुर की एक महिला का छः वर्षों तक दैहिक शोषण किया। युवती ने जब शादी के लिए दबाव बनाया तो वह टालमटोल करने लगा। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित विनोद कुमार प्रजापति पिता जयशंकर प्रसाद प्रजापति के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है और आरोपित के तलाश में लगी है। कोरबा में पुलिस कस्टडी से थाना स्टाफ को चकमा देकर फरार हुए एक बालात्कार के आरोपी को कटघोरा पुलिस ने फिर धरदबोचा है।
आरोपी का नाम शोधन यादव है। उस पर एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म का आरोप है। इस शिकायत के बाद उसे पिछले साल अक्टूबर में थाने लाया गया था। पुलिस उससे पूछताछ करती इससे पहले ही वह हथकड़ी समेत थाने से भाग निकला। इस फरारी के बाद पुलिस ने उसकी सरगर्मी से तलाश की थी लेकिन उसका कोई सुराग उन्हें नहीं मिला था। साइबर सेल ने मोबाइल नंबर ट्रैस कर उसे पुणे से गिरफ्तार किया। रायपुर के औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा के वंदना चौक स्थित फैक्ट्री के स्पंज आयरन की कीलेन के ऊपर स्थित आयल टैंक में सुबह 11 बजे अचानक भीषण आग लग गई। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया, जिससे समय रहते बड़ा हादसा होने से टल गया। रायपुर में बाहरी चोर डकैत गिरोह के सदस्य लगातार सक्रिय हैं। देर रात साईं विला के एक और मकान का ताला तोड़कर लाखों के जेवर नगदी ले भागे। परिवार शादी समारोह में ग्वालियर गया हुआ है। साईं विला में रविवार की रात भी बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। इससे पहले पंडरी और टिकरापारा के सिमरन सिटी में दे चुके है बड़ी वारदात को अंजाम।