रायपुर। आमतौर पर शहर के बाजार में एक समोसा दस रुपए में मिलता है, पर नेताजी को सरकारी रेट के हिसाब से आठ रुपए का समोसा खरीदना पड़ेगा। चुनावी खर्च को तय करने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय ने नाश्ते में जिन-जिन चीजों का रेट निर्धारित किया है, उनमें आठ रुपए में समोसा, कचौड़ी, आलूगुंडा प्रति नग रेट रखा गया है। इसी तरह केसर लस्सी 30 रुपए, पेपर पैक 200 एमएल 15 रुपए, शरबत एक गिलास 10 रुपए, आलू पोहा प्रति प्लेट 15 रुपए, पूड़ी-सब्जी प्रति प्लेट 30 रुपए, इसमें पांच पूड़ी रहेगी। मिक्चर 50 ग्राम 5 रुपए, चाय फुल आठ रुपए और हाफ चाय चार रुपए की लेनी पड़ेगी। निर्वाचन आयोग की ओर से जरनल थाली के लिए 65 रुपए, नार्मल थाली के लिए 80 रुपए और स्पेशल थाली के लिए 120 रुपए तय किया गया है।
वहीं कोल्ड ड्रिंक के लिए 200 एमएल के लिए 18 रुपए, 180 एमएलए 15 रुपए और दो लीटर का कोल्ड ड्रिंक 150 रुपए का मिलेगा। पानी की बॉटल में एक लीटर का बॉटर 15 रुपए प्रति नग, आधा लीटर का बॉटल 9 रुपए प्रति नग, 250 एमएल का बॉटल 6 रुपए और शहर में दो रुपए में मिलने वाला पानी पाउच दलों को 80 पैसे प्रति नग में खरीदना पड़ेगा। मोबाइल फोन से एक एसएमएस भेजने पर 10 पैसे लगेगा। इसके अलावा प्रचार के लिए सीडी, डीवीडी आदि का इस्तेमाल करने वालों के लिए भी पैसे लगेंगे। निर्वाचन आयोग ने बैंड-बाजे के लिए रेट निर्धारित कर दिया है। पांच लोगों का समूह यदि बैंड बजाता है तो आठ घंटे लिए दलों को 2500 रुपए देने होंगे। इसी तरह 11 लोगों के ग्रुप होने पर आठ हजार रुपए, बैंड बाजा यदि एक आदमी बजाता है तो 500 रुपए और दो व्यक्ति के लिए एक हजार रुपए लगेंगे।