सोनहत—- विकासखंड सोनहत के अंतर्गत आने वाले वन परिक्षेत्र सोनहत व देवगढ़ में लकड़ी चोरी का सिलसिला लगातार जारी है, पिछले दिनों भी देवगढ़ रेंजर द्वारा ओदारी बीट से साल के वृक्षों की कटाई कर लकड़ी ले जाते हुए तस्करों को वाहन समेत पकड़ कर न्यायालय में पेश किया था।ताजा मामला सोनहत रेंज का है जहां परिक्षेत्राधिकारी की सक्रियता से लकड़ी तो पकड़ी गई मगर तस्कर भागने में कामयाब हुए।मौके पर रेंजर द्वारा कई नग चौखट जप्त किया गया है जिससे साबित होता है कि किस तरह से बेशकीमती वृक्षों की कटाई अपने चरम पर है मगर वन विभाग इन पर अंकुश लगाने में नाकामयाब साबित हो रहा है जहां कल तक हरे भरे जंगल हुआ करते थे आज वहां मैदान है औऱ वृक्षों के नाम पर ठूँठ बचे हैं हां कुछ मौकों पर विभाग द्वारा कार्रवाई की जाती है लेकिन ये नाकाफी साबित हो रही है।
वन परीझेत्र अधिकारी सोनहत S.N.मिश्रा, परिसर रक्षक सोनहत एवं रजौली एवं सुरक्षा श्रमिक के सांथ।ग्राम बदरा में छापा मार कर कारवाई किया गया जिसमें 72नग चवकट जप्त किया गया अपराधियों का पता साजि जारी है जप्त की हुई लकड़ी की कीमत 40 हज़ार के लगभग आंकी गई है