सोनहत— प्रशासन द्वारा अवैध धान के भंडारण पर की जा रही ताबड़तोड़ कर्रवाई से जहां एक ओर कोचियों में हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर इस करवाई से गाँव देहात क्षेत्रों के छोटे किसानों तथा मजदूरों के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो गई है, क्योंकि इनकी दैनिक जरूरतें गाँव के छोटे दुकानों से ही पूरी होती हैं जिसके बदले ये मजदूर किसान दुकानदार को धान, महुआ, डोरी आदि समान देते हैं और तो और कई जगह इन्हें मजदूरी के बदले भी बड़े किसान धान दे देते हैं अब प्रशासन की इस कर्रवाई से डरकर दुकानदारों ने धान लेना बंद कर दिया है, इससे छोटे तबके के लोगों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। जिसके लिए छोटे दुकानदारों द्वारा कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा गया है।