सोनहत– जनपद पंचायत सोनहत में काम करने बाबू का पिछले दिनों कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में अवैध रूप से प्रवेश मामले में जांच के उपरांत माननीय एसडीएम महोदय द्वारा अपनी जांच रिपोर्ट में आरोपी लिपिक पर एफआईआर की अनुशंसा कर जाँच प्रतिवेदन कलेक्टर महोदय को भेजा था तथा इस संबंध में जनपद सीईओ को भी करवाई करने हेतु निर्देशित किया था, पर इसके उलट जांच में दोषी पाये जाने पर भी संबंधितअधिकारियों द्वारा आरोपी को पूरा संरक्षण दिया जा रहा है और इसकी झलक आज सरपंच पद के आरक्षण प्रक्रिया के दौरान मिली जहां एफआईआर की अनुशंसा करने वाले एसडीएम महोदय,जनपद सीइओ आरोपी बाबू के साथ कंधे से कंधा मिलाकर शासकीय कार्य कर रहे हैं।सोचने की बात है अगर यही आरोप किसी ग्रामीण पर होता तो न जाने कितनी धाराएँ लगती, पर बाबूसाहब की बात अलग है।