Home घटना युवक ने बाघ के पिंजरे में की कूदने की कोशिश… घटना युवक ने बाघ के पिंजरे में की कूदने की कोशिश… By वशिष्ठ टाइम्स - November 22, 2019 194 0 FacebookTwitterPinterestWhatsApp इंदौर। कमला नेहरु प्राणी संग्रहालय (चिड़ियाघर) में शुक्रवार को बड़ा हादसा टल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक ने बाघ के पिंजरे में कूदने की कोशिश की थी लेकिन समय रहते ही चिड़ियाघर में तैनात गार्ड ने उसे देखकर पकड़ लिया।