भोपाल, सतना, महू। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना(Satna News) और महू(Mhow News) में बुधवार सुबह दो स्कूल वाहन(School Bus Accident) सड़क हादसों का शिकार हो गए। सतना जिले के बिरसिंहपुर क्षेत्र में एक तेज रफ्तार स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में दो दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिरसिंहपुर में इलाज के लिए ले जाया गया है। सूचना मिलने के बाद बच्चों के परिजन अस्पताल पहुंच गए। बताया जा रहा है कि बस में जूनियर कॉन्वेंट और मां सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के बच्चे जाते थे। घटना के बाद स्कूल बस का ड्राइवर मौके पर फरार हो गया। बच्चों के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा भी किया।
यह बात भी सामने आ रही है कि एक ही संचालक के ये दोनों स्कूल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्कूल बस का ड्राइवर शराब के नशे में था। जिसके कारण यह बड़ा हादसा हो गया। महू के किशनगंज में कार और स्कूल बस की टक्कर हो गई। स्कूल बस करनल्स एकेडमी की है, हादसे में सभी बच्चे सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि दोनों ही वाहन बहुत तेज रफ्तार में थे। इसी दौरान आमने-सामने से टक्कर हो गई। दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद तेज आवाज से स्कूल बस में सवार बच्चे बुरी तरह घबरा गए थे। रास्ते से निकल रहे लोगों ने बच्चों को बस से नीचे उतारा और शांत किया। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी।