महासमुंद। कहा जाता है कि 99 के चक्कर में लोग जीवन भर पड़े रहते हैं। बस एक और फिर सौ पूरे के लालच में शांति खो जाती है। जनसामान्य में लालच की प्रवृत्ति का एक चिटफंड कंपनी ने खूब फायदा उठाया और 23999 लोगों से 26.14 करोड़ रुपये ठग लिया गया। पुलिस को जब इसकी जानकारी मिली तो धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज तैयार करने, प्रलोभन देकर उगाही करने का मामला पंजीबद्घ कर कंपनी के प्रबंध संचालक और दो एजेंट को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार चिटफंड कंपनी जस्ट-999 के मैनेजिंग डायरेक्टर रूपधर चौधरी को पुलिस ने रायपुर स्थित उसके कार्यालय से गिरफ्तार किया है। रूपधर पर 23999 लोगों से धोखाधड़ी करके 26 करोड़ 14 लाख 20 हजार 318 रुपये उगाही करने का आरोप है। पुलिस आरोपी एमडी को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। इस मामले में चार नवम्बर को जुर्म दर्ज किया गया था। बाद अखबारों में आम सूचना प्रकाशित कराकर प्रबंध संचालक चौधरी ने अपने को निर्दोष बताया था। इस बीच पुलिस ने उसे वैध दस्तावेज पेश करने कहा। नियत समय पर वैध दस्तावेज पुलिस के समक्ष प्रस्तुत नहीं कर पाने के कारण जस्ट-999 के रायपुर स्थित मुख्यालय में 18 नवंबर को पुलिस ने दबिश दी।
सरायपाली थाना प्रभारी मल्लिका बैनर्जी ने वहां पहुंचकर कम्प्यूटर और दस्तावेजों को जब्त कर लिया। महासमुंद एसपी जितेंद्र शुक्ला ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी के एमडी रूपधर चौधरी को हिरासत में लेकर इस संबंध में पूछताछ की गई। पूछताछ मे उसने अपनी कंपनी एवं उत्पादों को सही ठहराते हुए विधि अनुसार कार्य करना बताया। कथन संतोषप्रद नही होने और आधारहीन होने के कारण नोटिस देकर कंपनी के वैध दस्तावेज, क्रियाकलापों एवं सदस्यों के बार में विस्तृत जानकारी चाही गई। परन्तु कंपनी के एमडी चौधरी ने पुलिस को कोई भी संतोषप्रद जवाब या जानकारी नहीं दी। तब रूपधर चौधरी के रायपुर स्थित धमतरी रोड लालपुर के रियो काम्पलेक्स के तीसरा मंजिल में कमरा नंबर 08-09 में कंपनी मुख्यालय में छापामारी की। जहां से दस्तावेज, कम्प्यूटर, सीपीयू, बैंक खाता पासबुक जब्त कर इलेक्ट्रानिक सामानो का परीक्षण करने भेजा गया है। पुलिस की अब तक की जांच में कंपनी जस्ट-999 के एमडी रूपधर चौधरी द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर आम लोगों को रकम दोगुना करने, 28 हजार रूपये जमा करने पर मोटर सायकल दिलाने का प्रलोभन दिया जाना मिला है। चेन (श्रृंखला) बनाकर लोगों को कंपनी से जोड़ने और अवैध रूप से प्रलोभन देकर अब तक 23 हजार 999 लोगों को विभिन्न तरीके से कंपनी का सदस्य बनाकर 26 करोड़ 14 लाख 20 हजार तीन सौ अठारह रूपये फर्जी दस्तावेज तैयार करके छलपूर्वक कर उगाही किया है।
इसके एवज में लाभांश के रूप में अपने कुछ साथियों को एमडी ने लाभ भी पहुंचाया है। ज्ञातव्य है कि जस्ट-999 चिटफंड कम्पनी लोगों से महासमुन्द जिले के सराईपाली, बसना सहित अन्य जिलों मे भी शासकीय और अर्द्घशासकीय कर्मचारियों से 999 रूपये से लेकर 1 लाख 25 हजार रूपये तक प्रति व्यक्ति लेकर उन्हें कुछ प्रोडक्ट जिसमें मोबाइल, चिप, रेडियेशन कीट, नारियल तेल, टी शर्ट, वाटर क्युरीफायर जार, जस्ट-999 का स्टीकर, सेनेटरी नेपकीन, नोनी सिरप, हेल्थ टॉनिक देती थी और अपने सदस्य बनाने के लिए प्रेरित करते रहे हैं। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने कंपनी के सरायपाली कार्यालय में छापा मारकर कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी टंकेश्वर पटेल और निमेश पटेल को पूछताछ के बाद पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुके हैं। महासमुन्द जिले के सराईपाली स्थित जगन्नााथ विहार कालोनी के कार्यालय से टेबल, कुर्सी, दस्तावेज, स्टीकर अन्य उत्पाद में जस्ट-999 कंपनी का प्रचार पाम्पलेट जिसमें एमडी रूपधर चौधरी का फोटो भी चस्पा था, वह पुलिस को मिली थी। कर्मचारी से पूछताछ में कंपनी के रायपुर स्थित मुख्यालय और कर्ताधर्ता रूपधर चौधरी के बारे मे जानकारी मिली। जिस पर प्रथम दृष्टि में संदिग्ध लगने पर थाने में भादवि की धारा 420, 467, 468, 471, 34 का अपराध पंजीबद्घ कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।