रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आए दिन हत्या की वारदात हो रही है। इससे आम नागरिक असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। शहर में अपराध का ग्राफ निरंतर बढ़ रहा है। इसी क्रम में रायपुर के लोहार बस्ती में मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात एक युवक की हत्या हो गई। बताया गया है कि शराब के नशे में विवाद होने के बाद युवक को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। मृतक की पहचान विशाल वंशे के रूप में हुई है। विशाल को चाकू मारकर हत्या करने के बाद आरोपी पियूष बघेल फरार हो गया है। बताया गया है कि दोनों के बीच शराब पीने-पिलाने को लेकर विवाद हुआ। बाद पियुष ने अपने साथी विशाल को चाकू से गोद डाला। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। गोल बाजार थाना क्षेत्र का मामला है।
पुलिस मौके पर पहुंचकर पूछताछ कर रही है। महासमुंद से क्रिकेट खेलकर लौट रहे भिलाई के खिलाड़ियों से ट्रेन में लूटपाट करने के आरोपित चार युवक और दो नाबालिगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जीआरपी थाना रायपुर में पंजीबद्घ अपराध भादवि की धारा 394,395,34 के तहत गिरफ्तारी हुई है। पकड़े गए आरोपितों में हेमंत सिक्का उर्फ टिंकू (19)पिता मननू लाल सिक्का निवासी त्रिमूर्ति नगर शिव मंदिर के पास देवेन्द्र नगर रायपुर, दीपक सिंह चौहान उर्फ छोटू (25)पिता निर्मल सिंह चौहान निवासी फोकर पारा देवेन्द्र नगर रायपुर, आकाश चंद उर्फ अक्का(21) निवासी दुर्गा नगर मकान नंबर-365 सेक्टर 4 देवेन्द्र नगर रायपुर और मंगल तांडी (22)पिता गुुलाब तांडी निवासी जागृति नगर गली नंबर-328 देवेन्द्र नगर रायपुर के अलावा दो अपचारी बालक शामिल हैं। इनके कब्जे से लूटे गए तीन नग मोबाइल,एक स्टेपलर, एक गुप्ती, दो नग डंडा जब्त किया गया है। गौरतलब है कि सोमवार की देर रात रायपुर के आउटर में इन लोगों ने ट्रेन में सफर कर रहे युवा खिलाड़ियों पर हमला करके लूटपाट की थी।