बैतूल। बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे 59 ए पर ग्राम भडूस के पास मंगलवार सुबह बाईक और पिकअप वाहन की आपस में भिड़ंत हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दो पहिया वाहन की हालत बहुत खराब हो गई थी। जबकि पिकअप को भी नुकसान पहुंचा। हादसे में बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है। हादसे के बाद बाईक में आग लग गई और वह जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों ने पीकअप चालक को पकड़ लिया और पुलिस के न पहुंचने पर जमकर हंगामा किया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह 10:30 बजे भडूस स्कूल के पास पिकअप और बाइक की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई।
हादसे में खेड़ीसावलीगढ़ निवासी निखिल पिता कमलेश नावंगे उम्र 18 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। वहीं सौरभ पिता नामदेव धोटे उम्र 20 वर्ष और अभिषेक पिता मूलचंद करोचे 20 वर्ष निवासी खेड़ी सावलीगढ़ गंभीर घायल हो गए हैं। बताया गया है कि पिकअप, एक अन्य वाहन को ओव्हर टेक करके निकल रही थी तभी सामने से आ रही बाइक से जा भिड़ी। पिकअप चालक शराब के नशे में होना भी बताया जा रहा है। हादसा इतना जबरदस्त था कि मोटरसाइकिल में आग लग गई और गाड़ी धू-धू कर जल गई। मृतक और घायल युवक गांव से बैतूल आ रहे थे। तीनों राजमिस्त्री का काम करते हैं। मृतक का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव को परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।