कोटा क्षेत्र के घोड़ामार के पास शराब से भरा ट्रक लूटने वाले एक आरोपित को पुलिस ने पकड़ लिया है। उससे पूछताछ में पता चला है कि एक रसूखदार ने सुपारी देकर वारदात को अंजाम दिलाया था। मामले में मास्टर माइंड समेत अन्य सदस्य फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पुलिस को शक है कि लूटी हुई शराब को पथरिया, बिल्हा व सरगांव इलाके में डंप किया गया है। लेकिन, इसका भी कोई सुराग नहीं मिल सका है। वेलकम डिस्टलरी से सप्लाई के लिए जा रही 871 पेटी देसी शराब के साथ ट्रक की लूट के मामले में पुलिस ने सीसीवीटी कैमरे व तकनीकी जांच के आधार पर तीनों लुटेरों की पहचान कर ली है। इसके साथ कोटा निवाासी सन्नी दास मानिकपुरी को पुलिस ने पकड़ लिया है।
लेकिन, उसे वारदात के अलावा और कोई जानकारी नहीं है। उसके दो अन्य साथी सूरज कोल व अजय तिवारी फरार हैं। अब तक की जांच में पता चला कि इस वारदात को अंजाम देने वाला मास्टर माइंड कोटा का ही रसूखदार है। उसने अपने दोस्तों के जरिए लूट की इस घटना को अंजाम दिया। पूछताछ में पता चला है कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपितों को सिर्फ ट्रक व शराब लूटकर एक जगह तक पहुंचाने की जिम्मेदारी मिली थी। इसके बाद शराब को कहां और कैसे डंप किया गया, इसकी भनक तक लुटेरों को नहीं है। हालांकि, लूट के दो अन्य आरोपित के पकड़े जाने के बाद पूरी घटना में रहस्य से परदा उठेगा। लेकिन, पकड़े गए लुटेरे ने अब तक की पूछताछ में रसूखदार मास्टरमाइंड के कहने पर लूट की वारदात को अंजाम देने की बात कही है। फिलहाल, पुलिस एक लुटेरे को पकड़कर आगे की कड़ियां जोड़ने की कोशिश कर रही है। कोटा क्षेत्र में आबकारी अधिकारियों की मिलीभगत से शराब की अवैध बिक्री बेखौफ चल रही है। मामले की जांच के दौरान पुलिस अफसर इस बात को लेकर हैरान हो गए कि इलाके में इतने बड़े पैमाने पर गोरखधंधा चल रहा है और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं है।
लूट के शिकार ट्रांसपोर्टर से लेकर आबकारी विभाग के अफसरों की इन रसूखदार आरोपितों से तगड़ी सेटिंग है। बुधवार की रात कोटा क्षेत्र के छेरकाबांधा स्थित वेलकम डिस्टलरी से 871 पेटी देसी शराब ट्रक से राजनांदगांव भेजी गई। चालक वहादत खान करीब 7.30 बजे कोटा से बीजा रोड स्थित घोड़ामार स्थित तालाब के पास शौच के लिए रुक गया। तभी वहां बोलेरो सवार तीन युवक पहुंचे और चालक की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर काबू कर लिया। एक युवक ट्रक लेकर भाग निकला। अन्य लुटेरों ने चालक का अपहरण कर लिया। कोटा रोड में कांक्रीट प्लांट के पास चालक ने बोलेरो से कूद कर अपनी जान बचाई। इसे बाद उसने नैला निवासी ट्रांसपोर्टर व अपने मालिक रफीक मनिहार पिता हाजी उमरउद्दीन (31) व पुलिस को घटना की जानकारी दी। अगले दिन कुछ कार्टून शराब नदी व तालाब में तैरती हुई मिली थी।