Home चोरी एटीएम से रुपए निकालकर ठगी करने के मामले…

एटीएम से रुपए निकालकर ठगी करने के मामले…

170
0

इन दिनों एटीएम से रुपए निकालकर ठगी करने के मामले बढ़ गए हैं। कुछ आरोपी एटीएम कार्ड का ही क्लोन बनाकर ठगी कर लेते हैं। ऐसा ही एक मामला बिलासपुर में सामने आया है। कोटा-करगीरोड निवासी रिटायर्ड कर्मचारी के एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर खाते से एक लाख 60 हजार रुपये पार कर दिया गया है। मामला उजागर होने के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है। करगी रोड निवासी पुरुषोत्तम तिवारी पिता नर्मदा प्रसाद तिवारी (64) नगर पंचायत कोटा के रिटायर्ड राजस्व सहायक निरीक्षक हैं। उन्हें हर माह 17 हजार 21 रुपए पेंशन मिलती है। कोटा की भारतीय स्टेट बैंक शाखा में उनका खाता है। 15 नवंबर को उन्होंने बैंक से रकम निकलवाया। इस दौरान बैलेंस देखने के बाद उन्हें खाते में रकम कम लगा।

तब उन्होंने बैंक मैनेजर से मिलकर जानकारी ली। बैंक से उन्हें पता चला कि एटीएम कार्ड के माध्यम से नौ से 15 नवंबर के बीच उनके खाते से एक लाख 60 हजार रुपये आहरित किया गया है। इस पर रिटायर्ड अफसर हैरान रह गए। उन्होंने बैंक मैनेजर को बताया कि उनका एटीएम कार्ड उनके पास है। तब यह सब कैसे संभव हो सकता है। इस पर उन्हें एटीएम कार्ड क्लोनिंग करने की जानकारी दी गई। ठगी का मामला सामने आते ही रिटायर्ड अधिकारी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे। उनकी शिकायत पर पुलिस ने धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। बैंक से जानकारी जुटाने पर उन्हें बताया गया कि एटीएम कार्ड के माध्यम से उनके खाते से दिल्ली के लाडो सराई, गाजियाबाद बजाज ऑटो, इंडूस बैंक, नोएडा हबिबपुर, साहनी टावर व आसपास के एटीएम बूथ से राशि निकाली गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here