रायपुर। टावर लगाने का झांसा देकर एक ग्रामीण से 2.30 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। ठगी के शिकार ग्रामीण की शिकायत पर गोबरा नवापारा पुलिस ने जालसाज के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक धमतरी जिले के ग्राम जुनवानी निवासी टीकम सिंह साहू (38) ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका बेटा गुलशन कुमार नवापारा राजिम के बगदहीपारा, शांति चौक वार्ड नंबर 19 में खुद के मकान में रहकर 12वीं की पढ़ाई कर रहा है। 10 अप्रैल 2018 को एक अखबार में उसने हिंदुस्तान टावर प्रालि बी-1272 सातवीं मंजिल ओल्ड मार्केट रोड कोरा मंगला बेंगलुरू की ओर से रिलायंस जियो का मोबाइल टावर लगाने के लिए किराए पर जमीन की आवश्यकता का विज्ञापन पढ़ा।
उसने पिता टीकम से मोबाइल पर इस संबंध में चर्चा कर जुनवानी गांव में स्थित जमीन पर टावर लगवाने से 30 लाख रुपये मिलने की जानकारी दी। टीकम जमीन देने सहमत हो गया। तब गुलशन ने विज्ञापन में दिए गए मोबाइल नंबर 09068416607 पर संपर्क किया। काल रिसीव करने वाले ने अपना नाम तिवारी बताकर लगातार मोबाइल नंबर 08171632157 से बात करता रहा। फिर उसने इसके लिए कागजी कार्रवाई पूरी कराने का झांसा देकर सबसे पहले 24 हजार 500 रुपये 15 मई 2018 को एक खाते में जमा करवा लिया। इसके बाद ठग लगातार किश्तों में 2 लाख 30 हजार रुपये जमा करवाने के बाद फिर से 45 हजार और 5 हजार रुपये जमा करने को कहा तो शंका होने पर गुलशन और टीकम ने पैसा जमा करने से साफ मना कर दिया।तब ठग ने अनुबंध निरस्त करने की धमकी देकर लिखित में पत्र देने को कहा। ठगी के शिकार टीकम सिंह साहू की शिकायत पर पुलिस अज्ञात ठग की पतासाजी कर रही है। उसके मोबाइल का लोकेशन ट्रेस करने साइबर सेल की मदद ली जा रही है।