Home जुर्म नशीली दवाइयों की अवैध बिक्री…

नशीली दवाइयों की अवैध बिक्री…

194
0

अंबिकापुर. नशीली दवाइयों की अवैध बिक्री के खिलाफ सूरजपुर जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नशीली दवाइयों के अवैध कारोबार में संलिप्त अंतरराज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों में कोरिया जिले के गंगाप्रसाद साहू (36) रनई, पटना, राजेंद्र गोंड़ (27) चंपाझर, पटना, पारस गोंड़ (22) चंपाझर, मिथलेश शाह मेडिकल स्टोर्स संचालक निवासी सिंगरौली (मध्यप्रदेश) और उनका कर्मचारी बोलबम शाह निवासी माड़ा (मध्यप्रदेश) को गिरफ्तार किया है।

उनके कब्जे से 25 लाख रुपये कीमत की नशीली दवाइयां जब्त की गई है। गिरफ्तार आरोपियों में एक मेडिकल स्टोर्स का संचालक भी शामिल है। बताया गया है कि सूरजपुर जिले में लंबे समय से यह कारोबार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा के पदभार ग्रहण करने के बाद जनप्रतिनिधियों और आम जनों ने जिले में नशीली दवाइयों की आसानी से उपलब्धता की शिकायत की थी। इसके कारण युवाओं के नशाखोरी की गिरफ्त में आने की शिकायतें लगातार मिल रही थी। इस पर एसपी कुकरेजा ने संज्ञान लिया और नशीली दवाई के खिलाफ जिले भर में अभियान चलाया जा रहा है। पिछले हफ्ते भर से अलग-अलग थाने की टीम धरपकड़ कार्रवाई में लगी हुई थी। सूरजपुर पुलिस ने सरगुजा रेंज की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप, टेबलेट, इंजेक्शन बरामद किया। पकड़े गए आरोपितों में कुछ लोग सिंगरौली तथा कुछ कोरिया जिले के रहने वाले हैं। इनसे पूछताछ में नशीली दवाओं के अवैध कारोबार के संबंध में पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। इससे नशीली दवाई खपाने वालों तक पुलिस पहुंचेगी और आने वाले समय में गिरोह का भंडाफोड़ कर पाएगी, ऐसी उम्मीद की जा रही है। बहरहाल, लाखों की नशीली दवाई जब्त किए जाने से इस कारोबार में संल्प्ति लोगों में हड़कंप मच गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here