मलप्पुरम। केरल के मलप्पुरम में एक 22 साल के युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक युवक द्वारा गर्लफ्रेंड के परिवार द्वारा मारपीट किए जाने के बाद यह आत्मघाती कदम उठाया गया। मृतक की पहचान शाहिर के तौर पर हुई है। वह मलप्पुरम जिले के कोट्टाकल्ल इलाके का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि उसके साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी। इसमें उसकी गर्लफ्रेंड के परिवार के लोग भी शामिल थे।
इस मामले में पुलिस ने लड़की के पिता सहित 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक शाहिर के अपने ही इलाके में रहने वाली 17 साल की लड़की से प्रेम संबंध थे। लड़की के परिवार को इस संबंध पर ऐतराज था। इसे लेकर लड़की के परिवार की ओर से कई बार शाहिर को चेतावनी भी दी गई थी। पुलिस के मुताबिक, रविवार को कुछ लोगों ने जिसमें लड़की के परिवार के लोग भी शामिल थे। उन्होंने शाहिर को कोटक्कल टाउन में रोक लिया था। इसके बाद लोगों की शाहिर के साथ बहस हुई। देखते ही देखते विवाद बढ़ा और आरोपियों ने लगभग एक घंटे तक शाहिर की पिटाई कर डाली। इस घटना के दौरान मृतक का भाई भी पहुंचा तो आरोपियों ने उसकी भी जमकर पिटाई कर डाली।
पुलिस का अनुमान है कि जमकर हुई इस पिटाई के बाद शाहिर ने मौके पर ही जहर खा लिया, इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस को आशंका है कि पिटाई की वजह से हुई शर्मिंदगी की वजह से भी शाहिर द्वारा जहर खाने जैसा कदम उठाया जा सकता है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद शाहिर का परिवार भी मौके पर पहुंचा और उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान परिजनों को शाहिर द्वारा जहर खाने की जानकारी नहीं थी। अस्पताल पहुंचने के रास्ते में ही शाहिर बेहोश हो गया। सोमवार रात को अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के रिश्तेदारों ने लड़की के परिवार पर मारपीट करने का आरोप लगाया है और कहा है कि इसी वजह से शाहिर ने आत्महत्या जैसा गलत कदम उठाया।