धमतरी। युवक के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर एक परिवार के लोगों की फोटो डालकर अश्लील टिप्पणी कर परेशान करने के मामले में पुलिस ने युवती को गिरफ्तार किया है। सिहावा थाना क्षेत्र के बेलरगांव निवासी खीरभान सिंह पवार ने 22 अगस्त को पुलिस में लिखित शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि गोविंद सोरी नाम के फेसबुक अकाउंट चलाने वाला अज्ञात व्यक्ति लगातार प्रार्थी के रिश्तेदारों एवं अन्य महिलाओं की फोटो फेसबुक में डालकर अश्लील टिप्पणी कर रहा है। इस मामले में पुलिस ने आइटी एक्ट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना शुरू की। एसपी के निर्देशन में पुलिस ने तकनीकी पड़ताल की।
तब पता चला कि मोबाइल नंबर 9131605319 से यह अपराध घटित किया जा रहा है। इसके आधार पर पुलिस ने ग्राम सेमरा की मोबाइलधारक युवती से पूछताछ की। उसने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपित युवती भुवनेश्वरी साहू को 11 नवंबर को पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि इसी गोविंद सोरी नाम के फेसबुक अकाउंट से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ भी टिप्पणी की गई थी। इस मामले में थाना पाटन जिला दुर्ग में अपराध पंजीबद्ध है। एसपी बीपी राज भानू, एएसपी मनीषा ठाकुर ने प्रकरण की विवेचना गंभीरता से करने का निर्देश दिया था। तकनीकि साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपित युवती तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में युवती को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।