Home मध्यप्रदेश जिले में शांति के बीच कायम रही गौरवशाली परंपरा…

जिले में शांति के बीच कायम रही गौरवशाली परंपरा…

161
0

पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी रहे सक्रिय.
नरसिंहपुर। शनिवार को अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनाये जाने वाले फैसले के मद्देनजर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिले में जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किये गये। सुबह से ही प्रमुख प्वाइंटों पर पुलिस बल तैनाती रही और वरिष्ठ अधिकारी भ्रमण करते रहे। लोग भी शांति सद्भाव रखने की अपील सोशल मीडिया पर करते रहे। यही कारण है कि जिले में इस मामले को लेकर कहीं कोई विवाद और अप्रिय घटना नहीं हुई।
शासन प्रशासन के निर्देश पर जिले के सभी शासकीय-अशासकीय विद्यालय व शराब व पटाखों की दुकानें बंद रहीं।

हालांकि सुबह से लेकर दोपहर तक सड़कों पर रोजमर्रा की अपेक्षा कम चहल-पहल रही और बाजार भी लगभग बंद रहा। लेकिन बाद में दुकानें खुली और दोपहर 12 बजे के बाद बाजार और सड़कों पर चहल पहल बढ़ गई। दिन भर जगह-जगह पुलिस बल मुस्तैद रहा। कलेक्टर दीपक सक्सैना व पुलिस अधीक्षक गुरकरन सिंह दल बल के साथ मुख्य मार्गो पर भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेते रहे।
ज्ञात हो कि नरसिंहपुर जिले की भाईचारे को लेकर गौरवशाली परंपरा और संस्कृति है। जिसका निर्वाहन लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय पर भी किया। इसके लिये निश्चित तौर पर नरसिंहपुर का प्रत्येक नागरिक धन्यवाद का पात्र है वहीं जिला और पुलिस प्रशासन की सक्रियता भी सराहनीय रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here