Home घटना पांच दिनों से सिर दर्द, फांसी लगाकर की खुदकुशी…

पांच दिनों से सिर दर्द, फांसी लगाकर की खुदकुशी…

182
0

रायपुर। टिकरापारा थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नगर में रविवार की सुबह एक कांस्टेबल ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सिर दर्द की बीमारी की वजह से पांच दिनों की छुट्टी पर चल रहे जवान को रविवार को ही थाने में आमद दर्ज करानी थी, उससे पहले ही उसकी मौत की खबर सहकर्मियों को मिली। बताया जा रहा है कि कुछ साल पहले उसकी पत्नी की मौत हुई। पुलिस का कहना है कि पत्नी की मौत का गम और बीमारी से परेशान होकर उसने खुदकुशी की। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। टिकरापारा थाना प्रभारी मो. याकूब मेमन ने बताया कि सिविस लाइन थाने में पदस्थ कांस्टेबल बिहारी लाल साहू (51) पिछले कुछ दिनों से बीमार था। इलाज कराने के लिए उसने पांच दिनों की छुट्टी ले रखी थी। रविवार की सुबह 11 बजे लक्ष्‌मी नगर स्थित घर में उसका शव फांसी के फंदे पर लटके देखकर बच्चों ने पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी सिविल लाइन थाने के सहकर्मियों को लगी तो सभी हैरान रह गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। मृतक के तीन बच्चे हैं। इनमें एक बड़ी लड़की की शादी हो चुकी है। छोटा बेटा 12वीं में पढ़ रहा है और एक बेटी का इसी वर्ष ग्रेजुएट पूरा हुआ है। अपने दोनों बेटी-बेटा के साथ कांस्टेबल लक्ष्मी नगर स्थित घर में रहता था। रोज की तरह रविवार की सुबह बिहारी ने उठकर अपने छोटे बेटे को चाय बनाने को कहा फिर छत पर व्यायाम करने चला गया। कुछ देर बाद बेटे ने छत में जाकर देखा तो छत के कमरे में लगी खिड़की पर फंदा में पिता को लटका पाया। घटना की जानकारी घर के लोगों ने टिकरापारा थाने में दी। सिविल लाइन थाने में पदस्थ पुलिस कर्मियों ने बताया कि बिहारी लाल साहू काफी शांत स्वभाव का था। पत्नी की मौत से वह काफी दुखी और खुद की बीमारी से परेशान था। वह किसी से ज्यादा बात भी नहीं करता था। तबीयत खराब होने की वजह से बिहारी लाल साहू को मैदानी काम से हटाकर ऑफिस के काम में पदस्थ किया गया था। कुछ दिनों से सिर में तेज दर्द होने के कारण उसने इलाज कराने पांच दिनों की छुट्टी सिविल लाइन थाने से ली थी। अचानक उनकी मौत की खबर से सभी हैरान हैं। सभी सहकर्मी गमगीन हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here