जशपुर । हाई टेंशन लाइन के मरम्मत के लिए टॉवर में चढ़े लाइन मैन की मौत हो गई। हादसे के बाद इस लाइन से होने वाली बिजली की आपूर्ति प्रभावित हुई। जिला मुख्यालय सहित जिले के अधिकांश क्षेत्र में बिजली गुल हो गई। पांच घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद मृतक लाइन मैन के शव को नीचे उतारा जा सका। शाम 4 बजे के बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी। घटना जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र के महुआटोली के गिरोलडीह बस्ती के समीप हुई। जानकारी के मुताबिक नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चटकपुर का निवासी जॉन टोप्पो गुल्लु हाईड्रो प्रोजेक्ट में लाइनमैन के पद पर कार्यरत था।
बताया जा रहा है कि रविवार को जॉन,कुनकुरी के समीप महुआटोली के गिरलडीह में स्थित कंपनी के सब स्टेशन के एक टॉवर की मरम्मत के लिए इस पर चढ़ा थाा। अचानक टॉवर की ऊंचाई से गिर कर हवा में लटकने लगा। उसकी आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोगों का ध्यान उसकी ओर आकर्षित हुआ। लेकिन ऊंचाई बहुत अधिक होने की वजह से कोई उसकी सहायता नहीं कर पाया।
घटना की सूचना विद्युत विभाग और कुनकुरी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे कुनकुरी के एसडीओपी मनीष कुंवर और थाना प्रभारी विशाल कुजूर सहित पुलिस की टीम ने हाईड्रा वाहन की मदद से ऊंचाई में लटके हुए जॉन को उतारने की कोशिश की। लेकिन ऊंचाई अधिक होने के कारण शव को नहीं निकाला जा सका। सुबह तकरीबन 10 बजे हुए हादसे के बाद शव को नीचे उतारने की कवायद में प्रशासन के अधिकारी जुटे रहे। कापुी मशक्कत के बाद शाम तकरीबन 4 बजे शव को नीचे उतारने में कामयाबी मिल सकी। घटना पर पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है। महुआटोली में हुए इस हादसे की वजह से जिले में बिजली की आपूर्ति बुरी तरह से प्रभावित रही। घटना के तुरंत बाद मृतक जॉन के हवा में झूलते हुए शव के हाई टेंशन लाइन के चपेट में आने की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने 32 केव्ही लाइन की आपूर्ति को बंद कर दिया। इससे जिला मुख्यालय सहित आसपास का समूचे क्षेत्र में 10 बजे से लेकर शाम तकरीबन 4 बजे तक आपूर्ति बाधित रही।