सोने और चांदी के दाम में गिरावट दर्ज गई है। शुक्रवार को सोना 162 रुपए (0.42 फीसदी) सस्ता होकर 38,416 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा। वहीं चांदी ने भी आम ग्राहकों को राहत दी। चांदी में 116 रुपए (0.25 फीसदी) की गिरावट रही और यह 46,648 रुपए प्रति किलो बिकी। इससे पहले गुरुवार को सोना 273 रुपए (0.72 फीसदी) बढ़कर 38,361 रुपए प्रति दस के स्तर पर रहा था।
वहीं चांदी भी 523 रुपए यानी करीब 1.13 फीसदी महंगी होकर 46,642 रुपए प्रति किलो बिकी थी।सराफा बाजार के जानकारों का मानना है कि सोने में अभी उतार-चढ़ाव जारी रहेगी। शादी सीजन में अभी इसकी मांग और बढ़ेगी। इसके साथ ही वायदा सौदे में भी सोने की चमक लगातार बढ़ने के आसार हैं। भारत में लग्नसरा को देखते हुए गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों ने भी नई रणनीति बनाना शुरू कर दिया है।
इस साल जून से लेकर अक्टूबर तक सोने के दाम में लगातार तेजी का रुख बना रहा। एक समय यह 40 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक, निवेशकों को सोने ने पिछले साल की अपेक्षा 23 फीसद से ज्यादा रिटर्न दिया था। इस साल चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त तेजी बनी हुई है। शुक्रवार को कारोबारी बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया गिरावट के साथ खुला। डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की कमजोरी के साथ 70.94 रुपए के स्तर पर खुला। बाद में यह और गिरावट के साथ 70.76 रुपए के स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे की कमजोरी के साथ 70.92 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था।