पाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम नोनबिर्रा में गोवर्धन पूजा को गोठान दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक कटघोरा विधानसभा क्षेत्र एवं उपाध्यक्ष आदिवासी विकास प्राधिकरण मध्य क्षेत्र पुरुषोत्तम कंवर उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथियों में मीरा रामशरण कंवर जिला पंचायत सदस्य, गणराज सिंह कंवर जनपद अध्यक्ष पाली, पुष्पेंद्र शुक्ला अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हरदीबाजार, भैयाराम यादव विधायक प्रतिनिधि, आत्माराम कंवर ग्राम सरपंच लक्ष्मीदेवी उपसरपंच शामिल हुए।
विधायक ने भगवान श्रीकृष्ण का विधिवत श्रीफल, गुलाल, चंदन लगाकर पूजन अर्चन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पशुओं की देख-रेख हेतु उचित स्थान उपलब्ध कराया गया है, ताकि पशु इधर-उधर भटके नहीं न ही किसी का कोई नुकसान हो। साथ ही गोठान महिलाओं को स्वरोजगार साथ जीविकोपार्जन का एक उचित माध्यम है। इसमें लोगों को बढ़चढ़कर जिम्मेदारी निभानी होगी, वहीं जैविक खाद निर्माण कर बिक्री की जा सकती है, जिसमें लोगों को आर्थिक लाभ पहुंचाया जाता है व सशक्त बनाया जा सकता है। इस मौके पर ग्राम सचिव, रोजगार सहायक पंच एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।