इंदौर शहर की एक होटल में शुक्रवार को होने वाले एक फैशन शो में शामिल होने आ रही मॉडल अर्शी खान का भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध कर दिया। उन्होंने अर्शी को पाकिस्तानी कलाकार बताते हुए कार्यक्रम में शामिल करने का विरोध किया। विरोध के बाद आयोजकों ने इंदौर पहुंची मॉडल को एयरपोर्ट से ही लौटा दिया और माफी मांग ली। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के नगर अध्यक्ष राजेश शिरोड़कर कार्यकर्ताओं के साथ एसएसपी कार्यालय पर ज्ञापन देने पहुंचे।
शिरोड़कर ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान की विवादित कलाकार अर्शी को शो-स्टॉपर के तौर पर कार्यक्रम में शामिल करना गलत है। कार्यक्रम हुआ तो मोर्चा विरोध करेगा।कार्यकर्ताओं ने आयोजकों पर भी कार्रवाई की मांग की। विरोध के बाद पुलिस ने आयोजकों से जानकारी मांगी। सोशल मीडिया पर विरोध के मैसेज वायरल हुए तो आयोजकों ने दोपहर में इंदौर पहुंची अर्शी को एयरपोर्ट से रवाना कर दिया।
अर्शी मूल रूप से भोपाल की रहने वाली हैं और टीवी शो बिग-बॉस के साथ ही अपने अश्लील वीडियो के कारण विवादों में घिर चुकी हैं। भाजपा नेता सोशल मीडिया पर चले पोस्ट से उसे पाकिस्तानी मॉडल समझते रहे और उसका विरोध करने के लिए उतर आए। अर्शी एक बार पहले कांग्रेस का दामन भी थाम चुकी थीं, इसके बाद उनका कहना था कि कांग्रेस पार्टी ने मुझे पद दिया, इसलिए मैं कांग्रेस के साथ हो गई। यहीं मौका यदि बीजेपी मुझे देती तो मैं भी भाजपा में चली जाती। 28 फरवरी 2019 को उन्होंने महाराष्ट्र में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी। उन्हें कांग्रेस उपाध्यक्ष बनाया गया था।